इंदौर। लुटेरों ने भरे बाजार युवती के गले से सोने की चेन खींच ली। जब युवती ने विरोध किया तो एक लुटेरे ने उसका गला तक दबा दिया। इस दौरान हुई आपाधापी में एक बदमाश को लोगों ने पकड़ लिया।
एरोड्रम पुलिस के मुताबिक रुचि पिता सुरेश गुप्ता (22) निवासी हाईलिंक एक्सटेंशन छोटा बांगड़दा की शिकायत पर सुमित उर्फ सन्नाटा तथा राजू निवासी छोटा बांगड़दा कॉलोनी के खिलाफ लूट सहित अन्य धाराओं में पुलिस ने मुकदमा कायम किया है । बताया जा रहा है की युवती एलआईसी बिल्डिंग के पास से शाम 5.30 बजे किसी काम के सिलसिले में गुजर रही थी। इसी दौरान पीछे से आए आरोपियों ने युवती के गले से सोने की चेन खींच ली । युवती ने जब विरोध किया तो एक आरोपी ने उसका गला दबा दिया ।इस दौरान हुई आपाधापी की घटना से भीड़ जमा हो गई तथा लुटेरे पकड़ा गया । पुलिस ने मामले में लुटेरों के खिलाफ संबंधित धाराओं मुकदमा कायम किया है तथा उनसे पूछताछ कर रही है।
लुटेरा पकड़ाया, आरोपी से 11 मोबाइल किए जब्त
पीथमपुर थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक मोबाइल चोर को पकडऩे में सफलता हासिल की। थाना पीथमपुर समीर पाटीदार ने बताया कि कुछ दिनों से ओद्यौगिक क्षेत्र में श्रमिकों से मोबाइल लूटने की घटना घटित हो रही थी। इससे श्रमिक वर्ग भयभीत हो रहा था। पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी कि एक यूवक इंडोरामा के पास बने शौचालय के पीछे घूम रहा है। उसकी गतिविधियां संदिग्ध हैं। पुलिस ने तुरंत युवक अजय भिलाला को गिरफ्त में लिया। अजय भिलाला ने पूछताछ में अलग अलग स्थानों से 11 मोबाइल लूटना कबूल किए। आस पास बेटमा थाना, किशनगंज थाना व सेक्टर 1 थाना क्षेत्र में भी मोबाइल लूट की घटना को अंजाम दिया। थाना प्रभारी समीर पाटीदार के अनुसार आरोपी अजय भिलाला शातिर बदमाश है। इसके अन्य साथियों की जानकारी भी निकाली जा रही है।
इंदौर
युवती की चेन लूटी, विरोध किया तो दबाया गला, आसपास के लोगों की मदद से पकड़ाया आरोपी
- 22 Jul 2023