Highlights

इंदौर

युवती के दोस्त ने खुदकुशी की दी धमकी

  • 14 Dec 2024

इंदौर।  एक युवती की शिकायत पर पुलिस उसके दोस्त के खिलाफ छेड़छाड़ और झूठे केस में फंसाने की धमकी देने के मामले में केस दर्ज किया है।
बाणगंगा पुलिस ने 18 साल की युवती की शिकायत पर अमन मीणा पर केस दर्ज किया है। युवती ने शिकायत में बताया कि अमन उसकी गली में रहता है। इस वजह से उसकी जान पहचान है। साल 2021 में पहचान होने के बाद दोनों की बातचीत हुई। लेकिन सामान्य बातचीत को अमन ने प्यार समझा। इसके कुछ दिन बाद वह शादी करने की बात करने लगा। तब युवती ने शादी की बात से इनकार कर दिया। दबाव बनाया तो उसने युवक से बातचीत करना बंद कर दी। इसके बाद आरोपी ने उसका पीछा करना शुरू कर दिया। आरोपी युवक ने युवती को शादी की बात न मानने पर उसके फोटो वायरल करने की धमकी दी। युवती ने इस दौरान उसे समझाने का प्रयास किया। लेकिन, वह नहीं माना। इस दौरान आरोपी अमन ने थाने में शिकायत करने की बात पर हाथ की नस काटकर सुसाइड करने और सुसाइड नोट में युवती का नाम लिखने की धमकी दी।
युवती जब घर से काम के लिए निकली इस दौरान आरोपी युवक ने उसका पीछा करते हुए बात करने का दबाव बनाया। युवती के मना करने पर अपशब्द कहे। इस दौरान आरोपी युवक ने धमकी देते हुए कहा कि वह जिस जगह भी शादी करेगी उस लडक़े तक उसके फोटो पहुंचाएगा। घटना के बाद युवती ने घर पहुंच कर मां को पूरी जानकारी दी। इसके बाद थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई।