Highlights

इंदौर

युवती को धक्का देकर लूटा मोबाइल, दूसरी घटना में महिला का पर्स लूटा, आरोपी पकड़ाया

  • 09 Oct 2023

इंदौर। दो पहिया वाहन से जा रही युवती को बाइक सवार बदमाशों ने धक्का दिया और उसका मोबाइल लूटकर भाग निकले। गाड़ी से गिरने के कारण युवती घायल हो गई। पुलिस मामले में केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है। वहीं एक अन्य लूट की घटना में बदमाश महिला का पर्स छिनकर भाग गया, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
घटना बाणगंगा इलाके की है। पुलिस के अनुसार उपासना पिता ओमप्रकाश रायकवार निवासी कालिंदी गोल्ड रूबी गार्डन के पास की शिकायत पर बाइक सवार तीन बदमाशों पर केस दर्ज किया है। उपासना ने पुलिस को बताया कि वह कल अपनी जुपिटर स्कूटर मे पेट्रोल डलवाने के लिये पेट्रोल पंप जा रही थी तभी एच डी एफ सी बैंक के सामने अरविंदो अस्पताल के पास मे मेरे स्कूटी के पीछे से एक मोटरसायकिल पर तीन अज्ञात लडक़े आये और तीनों लडक़े मेरे से मेरा विवो कंपनी का आसमानी रंग का मोबाईल फोन कीमती लगभग  4,000/- रुपये का छीनने की कोशिश करने लगे और मुझे धक्का देकर मेरी स्कूटी से नीचे गिरा दिया । गिरने से मेरे नीचले होंठ, बाये पैर के पंजे, दाये पैर के घुटने व माथे पर बायी ओर चोट आई है और वो तीनो लडक़े वहाँ से मेरा मोबाईल फोन लूट कर अपनी उक्त मोटरसायकिल से कालिंदी रोड़ की तरफ भाग गए। पुलिस आरोपियों की तलाश के लिए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है, जिससे आरोपियों का सुराग मिल सके।
इसी प्रकार लूट की एक अन्य वारदात जूनी इंदौर इलाके में हुई। पुलिस ने बताया कि सुचेता पति राहुल सलूजा (43) निवासी ब्यावरा जिला राजगढ़, हाल मुकाम एंजल एवेन्यू खातीवाला टैंक नंदवंशी दूध डेयरी के पास खातीवाला टैंक इलाके से होते हुए सब्जी  सब्जी मंडी में सब्जी व फल खरीदने के लिए गई थी जब वह सब्जी खरीदकर वापस अपने घर जा रही थी तभी पीछे से एक व्यक्ति मोटर सायकल से आया और मेरे हाथ से ब्राउन कलर का पर्स छीन कर भाग गया ।  पर्स मे मोबाईल फोन ग्रीन कलर सेमसंग कंपनी का एस-22, आल्ट्रा व नकदी 20,000/-रुपये थे । मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए  आदिल शेख पिता शकील शेख निवासी मथुरा कालोनी आजाद नगर को गिरफ्तार किया है, जिसने महिला से लूट की वारदात कबूली है।