Highlights

खंडवा

युवती को पीटा, घसीटा, वीडियो  वायरल, शिकायत का इंतजार कर रही पुलिस

  • 22 Jun 2024

खंडवा। खंडवा में एक युवती के साथ मारपीट का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। 3 दोस्तों के साथ आया एक युवक उसे बेरहमी से पीटता और घसीटता नजर आया है। घटना बुधवार देर रात 10 बजकर 37 मिनट पर रामेश्वर रोड़ बडाबम क्षेत्र की बताई जा रही है। हालांकि युवती या उसके परिजन ने पुलिस से शिकायत नहीं की है। पुलिस भी युवक-युवती की पहचान और शिकायत के बाद ही एक्शन लेने की बात कह रही हैं।
पूरा घटनाक्रम रामेश्वर रोड पर केनरा बैंक के आगे एक बेकरी के पास का हैं। देर रात थी लेकिन मुख्य मार्ग होने से लोगों की आवाजाही थी। दो मिनट के इस वीडियों में एक युवती भागकर आती है और एक दुकान की सीढ़ियों पर बैठ जाती है। उसका पीछाकर एक युवक आता है और मारपीट करने लग जाता है। पीठ पर मुक्के मारने के बाद वह थप्पड़ भी बरसाता है। इतने में युवक के दो अन्य साथी आते है। एक अपने हाथ में पाइप लिए होता है। तीनों मिलकर युवती को बर्बरता पूर्वक घसीटते है। इस दौरान युवती किसी से फोन पर बात करती हैं।
मामले में सीएसपी अरविंदसिंह तोमर का कहना है कि वीडियो मेरे संज्ञान में आया है। लेकिन ये कब और कहां का है, इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। वे कौन लोग है, इस बारे में पता लगाया जा रहा है। पुलिस के पास किसी प्रकार की शिकायत भी नहीं आई हैं। इधर, बताते है कि युवती चंपा तालाब क्षेत्र की है। मारपीट करने वाले युवक परदेशीपुरा क्षेत्र से हैं। घटना को लेकर हिंदू संगठन आक्रोशित हैं। वे पुलिस से शिकायत को लेकर युवती के परिजन से चर्चा कर रहे हैं।