इंदौर। पुलिस भले ही लूटेरों को पकडकऱ जेल की सलाखों के पीछे धकेलते हुए सख्त कार्रवाई करें, लेकिन इसके बाद भी शहर में लूट की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है। लूटेरों ने फिर दो स्थानों पर वारदातों को अंजाम देते हुए युवती का पर्स और युवक से मोबाइल लूट लिया।
कनाडिय़ा इलाके में लूट की घटना प्रभुराम पिता लिखमाराम जाट निवासी कृष्ण बाग कॉलोनी के साथ हुई। प्रभुराम ने पुलिस को बताया कि बीती रात 11 बजे स्कीम नं. 140 रोड पर गुरुकृपा रेस्टोरेंट के सामने वह मोबाइल बात करते हुए पैदल जा रहा था। तभी तीन अज्ञात बदमाश बिना नंबर की काले रंग की बाइक पर सवार होकर आए और मोबाइल छीनकर भाग गए। पुलिस हुलिए के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है।
इसी प्रकार विजय नगर इलाके में पर्स लूट की वारदात स्कीम न. 54 शिव मंदिर के पास हुई। सीमा पति अरुण राठौर (30) निवासी स्कीम नंबर 54 की रिपोर्ट पर तीन अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज किया गया। युवती ने पुलिस को बताया कि घटना के समय शिव मंदिर के पास बाइक पर सवार होकर तीन आरोपी आए और उसके हाथ से पर्स छीन कर भाग गए। पर्स में नकदी 5200 रुपए और मोबाइल फोन रखा था। टीआई रवींद्र गुर्जर ने बताया कि घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज के आधार आरोपियों की पहचान और तलाश की जा रही है।
इंदौर
युवती का पर्स और युवक से मोबाइल लूटा
- 09 Aug 2023