इंदौर। दवा बाजार से कल एक युवती गुजर रही थी। इसी दौरान पिछे से आए युवक ने उसके सर वार किया और धक्का देते हुए पर्स और मोबाइल छिन भागा। अचानक हुई घटना से घबराई युवती ने शोर मचाया। अवाज सून रोड़ पार खड़े आटों ड्रायव सहित कुछ अन्य लोगों ने बदमाश को पकड़ लिया।
संयोगितागंज पुलिस ने बताया कि फरियादी 26 वर्षीय अकांक्षा निवासी पारसी मोहल्ला छावनी है। जो रहने वाली भोपाल की है। इंदौर में वह एमवॉय हॉस्पिटल में नॄसग आफिसर के पद पर पदस्थ है। उन्होंने रिपोर्ट लिखाई कि कल वह अपनी दोस्त सीमा मौरी को एम.आर.टी.बी अस्पताल में टिफिन देने गई थी। वहां से लौटते समय वह जैसे ही दवा बाजार स्थित टीलोजी के सामने वाली गली से गुजरी तभी पीछे से एक लडका आया और फरियादी के पीछे सिर पर वारकर धक्का देते हुए निचे गिराया । इस दौरान बदमाश युवती से पर्स और मोबाइल छिन भागा। अचानक हुई घटना से फरियादी ने हेल्प-हेल्प करते हुए मदद मांगी। युवती की अवाज रोड़ के पार खड़े आटों वाले सहित अन्य लोगों ने सूनी और वे तुरंत घटना को समझ गए । और बदमाश को दबोच लिया । पहले तो पब्लिक ने उसकी पिटाई की बाद में उसे पुलिस के हवाले किया। यह पूरा वाक्या दिन दहाड़े 12 बजे हुआ। मामले में पुलिस ने पूछताछ की तो पकड़ाए गए आरोपी ने अपना नाम महेन्द्र निवासी 37, ए,बी रोड, सरकारी विद्यालय के सामने, महादेव नगर बताया। पूरे मामले में पुलिस ने फरियादी कि तरफ रिपोर्ट लिखते हुए बदमाश को जेल भेजा।
इंदौर
युवती का पर्स लूटा, आटो चालक ने पीछा कर पकड़ा
- 20 Jan 2022