Highlights

इंदौर

युवती को बाइक सवार बदमाशों ने लूटा

  • 11 Nov 2023

इंदौर। बाइक सवार बदमाशों ने रात तीन बजे एक युवती को लूट लिया। घटना एलआइजी और विजय नगर थाने के बीच हुई। वह दोस्तों का इंतजार कर रही थी, इसी दौरान बदमाशों ने झपट्टा मारकर मोबाइल फोन छीन लिया। विजय नगर थाना पुलिस को सीसीटीवी फुटेज तो मिले हैं, लेकिन आरोपित अभी तक फरार हैं।
आदर्श कालोनी सूकीसिम नियालामाखेड़ा शामपुर भोपाल निवासी 25 वर्षीय फरियादी नौशिन अली बहादुर इवेंट्स संबंधित काम करती है। वह एसबीएल होटल में ठहरी हुई थी। बुधवार-गुरुवार दरमियानी रात करीब 3 बजे एक फेयरवेल पार्टी से होटल की तरफ जा रही थी। नौशिन मालवीय नगर चौराहे पर रुकी थी। वह अपने दोस्तों के आने का इंतजार कर रही थी। अचानक बाइक सवार तीन बदमाश आए और नौशिन का मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गए।
नाइट कल्चर के कारण जोन-2 के एडिशनल डीसीपी ने क्षेत्र में विशेष चेकिंग अभियान चलाया था। एलआइजी और विजय नगर चौराहा पर पुलिस बल तैनात था। इसके बाद भी दोनों थानों के मध्य लूट की वारदात कर अपराधी फरार हो गए।