इंदौर। किराए के मकान में रहने वाली युवती ने मकान मालिक पर गलत हरकत का का आरोप लगाया है। मामले में पुलिस ने मकान मालिक पर केस दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार गलत हरकत का मामला बाणगंगा थाना इलाके के कालिंदी गोल्ड क्षेत्र का है । आरोपी का नाम अनिल पिता रामेश्वर मालवीय है । उसके मकान में एक लडक़ी किराए से रहती है। आरोपी ने कल उसे रोटी बनाने के बहाने घर पर बुलाया। लडक़ी ने इनकार कर दिया तो आरोपी उसे जबरदस्ती पकड़ कर अपने घर में ले गया और उसके साथ गलत हरकत कर डाली । पीडि़ता ने शोर मचाया तो आरोपी धमकाकर भाग निकला।
परिचित ने की छेड़छाड़
इसी तरह छेड़छाड़ का दूसरा मामला एरोड्रम पुलिस ने आरोपी सोहेब खान निवासी ग्रीन पार्क कॉलोनी के खिलाफ दर्ज किया है। जिस लडक़ी ने सोहेब के खिलाफ शिकायत की है उसकी मां के साथ आरोपी कपड़े सिलने का काम करता है। इस वजह से लडक़ी से भी उसकी दोस्ती थी । आरोपी ने कल उसके साथ गलत हरकत की और साथ चलकर शादी करने को कहा । आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है।
किशोरी से नाबालिग ने की छेड़छाड़
अन्नपूर्णा पुलिस ने 12 साल की लडक़ी की शिकायत पर नाबालिग आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ और पास्को की धाराओं में केस दर्ज किया है। पीडि़ता ने पुलिस को बताया कि आरोपी उसका पीछा करता है, उससे उसका फोन नंबर मांग रहा था। कल घर आकर भी अश्लील हरकत की थी।
इंदौर
युवती को बहाने से बुलाकर की हरकत, मकान मालिक पर आरोप, केस दर्ज
- 01 Nov 2023