इंदौर। फेसबुक पर दोस्ती के बाद युवती को एक युवक पर विश्वास करना महंगा पड़ गया। दरअसल इंटरनेट से हुई दोस्ती प्यार में बदल गई और युवक ने शादी का झांसा देकर उसकी अस्मत से खिलवाड़ करता रहा। बाद में कहीं और शादी कर ली। इसकी जानकारी युवती को लगी तो वह पुलिस के पास पहुंची और युवक पर केस दर्ज कराया।
मामला राऊ थाना क्षेत्र का है। मूल रूप से भोपाल की रहने वाली 32 वर्षीय युवती की शिकायत पर नरेंद्र नरवारे निवासी बेगमगंज रायसेन के खिलाफ केस दर्ज किया है। युवती ने पुलिस को बताया कि वह 2017 में राऊ थाना क्षेत्र में किराए से रहती थी, यहां पर वह नौकरी के चलते आई थी। इसी दौरान उसकी दोस्ती फेस बुक पर रायसेन के युवक से हुई थी। बाद में दोनों ने नंबर बदला और व्हाटसअप पर प्यार का हुआ, बाद में वह लड़का इंदौर आया और शादी का सांझा देकर उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। बाद में उसकी शादी कई और हो गई। इसकी जानकारी युवती को लगी तो तो उसने केस दर्ज करवाया। मामले में पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
कार में नाबालिग से किया दुष्कर्म
लसूडिय़ा थाना क्षेत्र में एक नाबालिग को उसका परिचित बदनाम करने की धमकी देकर कार में जबर्दस्ती ले गया और उसके साथ कार में ही दुष्कर्म किया। साथ ही इस बारे में किसी को भी बताने पर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र में रहने वाली 16 साल की पीडि़ता की शिकायत पर राधेश्याम पिता भेरू लाल निवासी अशोक नगर के खिलाफ केस दर्ज किया है। पीडि़ता ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि वह अपनी कालोनी के गार्डन मे घूम रही थी। उसी समय आरोपी अपनी कार से आया एंव उसको बदनाम करने की धमकी देकर जबरन कार मे बैठा कर कालोनी से कुछ दुरी पर रेल्वे क्रांसिग के पास सुनसान जगह पर ले जाकर खडी कर दी तथा कार के अंदर ही जबरदस्ती मेरी मर्जी के खिलाफ उसके साथ शारिरीक संबंध बनाये विरोध किया तो राधेश्याम ने चाटे मारकर किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी । बाद आरोपी ने पिडीता को उसके घर के पास छोडकर भाग गया। मामले में पुलिस का कहना है आरेापी की तलाश की जा रही है।
किशोरी से अश्लील हरकत
बिजली का काम करने के लिए आए इलेक्ट्रिशियन ने नाबालिग लड़की को अकेला देखकर उसके साथ अश्लील हरकत की। इस बारे में किसी को भी बताने पर धमकाया। लसूडिय़ा पुलिस के अनुसार महालक्ष्मी नगर में रहने वाली 14 साल की किशोरी की शिकायत पर सचिन पिता मुन्ना लाल निवासी अनूप टाकिज के पीछे संजय गंधी नगर पर केस दर्ज किया है। पीडि़ता ने पुलिस को बताया कि मेरे घर पर इलेक्ट्रीक का काम करने वाले सचिन सुर्यवंशी आये और मुझे बिजली के बोर्ड को ढुंढने के बहाने नीचे स्टोर रुम मे ले गया और वहां पर मुझसे पुछा की यहां कोई रहता तो नही है मैने बोला कोई नही रहता है । फिर सचिन ने अश्लील हरकत की। जब मैने विरोध किया और चिल्लाने लगी तो बोला की इस घटना के बारे मे किसी से कुछ बोला तो तुझे जान से खत्म कर दुंगा ।
इंदौर
युवती की लूटी अस्मत- शादी का कहकर झांसे में लिया, बाद में कहीं और कर लिया विवाह
- 05 Mar 2022