इंदौर। दुष्कर्म के दो मामलों में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। एक में जहां 15 साल की नाबालिग के साथ उसके ही परिचित ने दुष्कर्म किया। वहीं एक युवती को शादी का झांसा देकर युवक ने उसकी अस्मत लूट ली और बाद में शादी से इनकार कर दिया। दोनों ही मामलों में पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
लसूडिय़ा पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र के अरण्य नगर में रहने वाली 27 साल की युवती की शिकायत पर पर कपिल पिता कैलाश मिश्रा निवासी क्वार्टर नम्बर एच 2 बीडी अग्रवाल पी डब्ल्यू डी आफिस के सामने सिविल लाईन मुरवारा, कटनी के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपी कटनी से यहां पर रहने के लिए आया था। इस दौरान उसकी युवती से मुलाकात हुई और दोस्ती के बाद प्यार के जाल में फांसकर उसे शादी का झांसा देकर कई बार उसके साथ शारीरिक संबंध बना लिए। जब युवती ने शादी का दबाव बनाया तो इनकार करते हुए उसे धमकाया। पुलिस का कहना है कि आरोपी की तलाश की जा रही है, जल्दी ही उसे गिरफ्त में लेकर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
दूसरा मामला खुड़ैल का है। थाना क्षेत्र में रहने वाली 15 साल की किशोरी की शिकायत पर पुलिस ने गोलू नामक युवक पर केस दर्ज किया है। पीडि़ता ने पुलिस ने को बताया कि गोलू ने उसे डरा-धमकाकर दुष्कर्म किया और किसी को भी इस बारे में बताने पर जान से मारने की धमकी दी। पीडि़ता ने यह बात अपने परिजनों को बताई तो वे उसे लेकर पुलिस के पास पहुंचे। मामले में पुलिस केस दर्ज कर आरोपी गोलू की तलाश कर रही है।
इंदौर
युवती को शादी का झांसा देकर लूटी अस्मत, एक अन्य घटना में नाबालिग से दुष्कर्म
- 13 Dec 2021