Highlights

इंदौर

युवती के साथ वार्डन ने की मारपीट

  • 23 Dec 2023

इंदौर। विजयनगर इलाके में एक निजी गल्र्स होस्टल में हुए विवाद में युवती के साथ वहां की वार्डन ने मारपीट कर दी। पुलिस ने छात्रा की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया। थाना विजयनगर पुलिस के मुताबिक विवाद भाग्यश्री कालोनी स्थित नेहा गल्र्स होस्टल में हुई। फरियादी प्रियंका ठाकुर की रिपोर्ट पर होस्टल की वार्डन मीनाक्षी के खिलाफ केस दर्ज किया गया। घटना 21 दिसंबर की  बताई गई है। फरियादी ने शिकायत में कहा कि मैं होस्टल की किचन मेस में अपनी बीमार सहेली के लिए खाना लेने गई थी। तभी वहां होस्टल वार्डन मीनाक्षी ने मुझे रोका और कहा कि अब खाना नहीं बचा है वापस चले जाओ। जब मैंने उनसे कहा कि मेरी सहेली अंतिमा की तबीयत ’यादा ख्राब है उसके लिए खाना चाहिए क्योंकि उसे दवाई लेना है। इस पर विवाद हो गया और वार्डन मुझे गालियां देने लगी। मैने गालियां देने से मना किया तो उन्होंने मेरे साथ मारपीट की और वहां से भगा दिया।

साइकिल सवार को टक्कर मारी
इंदौर। थाना राऊ इलाके में एक वाहन चालक ने साइकिल सवार को टक्कर मारकर घायल कर दिया। पुलिस ने फरियादी आशीष ग्रेवाल निवासी संजय नगर राऊ की रिपोर्ट पर वाहन एमपी 09 वीबी 0886के चालक पर केस दर्ज किया है। हादसा राऊ में हरदम लाला पुलिया के पास कमल नगर के टर्न पर हुआ।