Highlights

इंदौर

युवती ने की कॉलेज दोस्त की शिकायत, आरोपी ऑफिस से हाथ पकडक़र घसीटते हुए ले गया

  • 13 Apr 2024

इंदौर। युवती के साथ उसके कॉलेज के दोस्त ने ऑफिस में बदतमीजी की। युवती को गालियां देने के साथ ही जान से मारने की धमकी तक दे डाली। मामले में पीडि़ता थाने पहुंची और आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज करवाया है।
विजयनगर थाना पुलिस ने 26 वर्षीय पीडि़ता की शिकायत पर आरोपी अर्जुन उर्फ बादल खरे निवासी लवकुश आवास विहार के खिलाफ धारा 354,354ए, 294,506 में केस दर्ज किया है। घटना जनता पाईल्स ऑफिस सत्यसांई चौराहा के पास की है। पीडि़ता ने पुलिस को बताया कि उसके कॉलेज के दोस्त अर्जुन से पहले उसकी बातचीत थी। अब उसकी बातचीत नहीं है। अर्जुन शुक्रवार 12 अप्रैल को पीडि़ता के ऑफिस आया। उसका फोन लेने लगा। फोन नहीं देने पर उसके पीडि़ता को गालियाां दी और हाथ पकडक़र घसीटते हुए बाहर ले गया। पीडि़ता को धमकी दी कि उसने आरोपी युवक के माता-पिता को कुछ बताया तो वो उसे मार देगा।