Highlights

इंदौर

युवती ने की खुदकुशी, प्रेमी सहित सात पर प्रकरण

  • 26 May 2023

इंदौर। बालदा कॉलोनी में रहने वाली 30 साल की एक युवती ने जहर खाकर अपनी जान दे दी थी। जान देने के पहले उसने एक सुसाइड नोट में अपने प्रेमी सहित सात लोगों को मौत का जिम्मेदार बताया। इस मामले में पुलिस ने सभी के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में केस दर्ज किया है।
छत्रीपुरा पुलिस के मुताबिक रिया नगेले बुधवार को जहर खा लिया। उसे उपचार के लिये निजी अस्पताल ले जाया गया था। यहां उपचार के दौरान रिया ने दम तोड़ दिया। रिया के पास मिले सुसाइड नोट के आधार पर निलांजन पटेल, विधान पटेल, लक्ष्मी पटेल, राजू पटेल, दर्शन पटेल, विधिका पटेल और भावना पटेल सभी निवासी बाल्दा कॉलोनी के खिलाफ 306 की धाराओं में केस दर्ज किया है।
पुलिस के मुताबिक रिया नगेले के परिवार के बयान में पता चला था कि निलांजन और रिया तीन साल से ज्यादा समय से लिव इन में रह रहे थे। लेकिन वह उससे शादी नहीं कर रहा था। आए दिन उसके साथ मारपीट करता था। इस दौरान निलांजन के परिवार के लोग भी रिया को प्रताडि़त करते थे। मामले में सुसाइड नोट में भी इस तरह की बातें लिखी हुई थी। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की है।