Highlights

इंदौर

युवती ने किया खुदकुशी का प्रयास

  • 27 Jun 2023

इंदौर। छेड़छाड़ से परेशान एक युवती ने जहर खा लिया। मनचला रात में मिलने की जिद कर रहा था। वह रातभर युवती के घर हार्न बजाता रहा। बाहर न निकलने पर घर के कांच फोड़ दिए। दिन में मारने की धमकी दी तो युवती ने आत्महत्या की कोशिश की।
घटना द्वारकापुरी थाना क्षेत्र की है।22 वर्षीय युवती की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। टीआइ अल्का मेनिया उपाध्ये के मुताबिक आरोपित मयंक उर्फ मंकू बुधलानी युवती से करीब 4 साल से सामान्य बातचीत करता था। उसके द्वारा प्रेम का इजहार करने पर युवती ने बात करने से मना कर दिया। रविवार रात मंकू ने कहा कि उसको हिचकियां आ रही है और युवती से बात करने की जीद करने लगा। युवती द्वारा फोन बंद करने पर आरोपी कार लेकर घर आया और रात 2 बजे से 5 बजे तक हार्न बताया। बाद में पथराव कर घर के कांच फोड़ दिए। मंकू शराब के नशे में आया था। उसने बाहर खड़ी गाडिय़ों को भी टक्कर मार दी।
सुबह युवती की मां और जीजा समझाने गए तो मंकू ने धमकाया और युवती के जीजा से कहा कि अब तेरी बेटी को भी ले जाउंगा। युवती ने उसकी धमकी के कारण जहर खा लिया। टीआइ के मुताबिक आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। आरोपित पहले भी हरकतें कर चुका है।