एकतरफा प्यार में युवक ने हत्या करने के बाद फांसी लगाई
खरगोन। खरगोन में एक युवक ने युवती की पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी। इसके बाद फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। वह युवती से एकतरफा प्यार करता था। दोनों एक ही गांव के रहने वाले थे।
वारदात भीकनगांव थाना क्षेत्र के बेड़छा गांव में बुधवार सुबह करीब 11 बजे की है। युवक का नाम सुनील (23) और युवती का नाम ललिता (20) बताया गया है। पुलिस परिजन के बयान लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
थाना प्रभारी मीना कर्णावत ने बताया कि ललिता 12वीं क्लास पास करने के बाद नीट (नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट) की ऑनलाइन तैयारी कर रही थी। सुनील ग्रेजुएशन कर चुका था। वह ललिता से शादी करना चाहता था। उसके परिजन ने बात चलाई तो ललिता ने शादी करने से मना कर दिया था।
दम तोडऩे तक पत्थर से मारता रहा
पुलिस ने बताया कि बुधवार सुबह ललिता के पिता अन्य पुरुष परिजन के साथ किसी रिश्तेदार की अंत्येष्टि में शामिल होने के लिए पड़ोसी गांव में गए थे। वह अपने छोटे भाई-बहनों के साथ घर में थी। ललिता खेत में ही बने घर से किसी काम से निकली। करीब 100 फीट की दूरी पर उसे सुनील मिला।
सुनील उसे शादी के लिए मनाने लगा। ललिता ने मना किया तो उसे गुस्सा आ गया। उसने पास ही पड़ा पत्थर उठाकर ललिता को मार दिया। तक तक मारता रहा, जब तक कि ललिता की मौत नहीं हो गई।
पेड़ से फांसी लगाकर दी जान
थाना प्रभारी कर्णावत ने बताया कि ललिता के चिल्लाने की आवाज सुनकर उसकी भाभी घर से बाहर आई। उसे देखकर सुनील मौके से भाग निकला। इतनी देर में अन्य ग्रामीण भी वहां पहुंच गए। वे सुनील को तलाशने लगे। कुछ देर में उसका शव एक पेड़ पर फांसी के फंदे से झूलता मिला। ग्रामीणों से सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया।
खरगोन
युवती ने शादी से मना किया तो पत्थर से कुचला
- 02 Nov 2023