Highlights

इंदौर

युवती से छेड़छाड,  विरोध करने पर धमकाया

  • 10 Apr 2023

इंदौर। तेजाजी नगर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती के साथ में आरोपी ने छेड़छाड़ की आरोपी ने युवती का पीछा किया और उसके साथ में छेड़छाड़ की। विरोध करने पर धमकाया कि फोटो वायरल कर देगा अनिकेत मीणा के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पीडि़ता ने पुलिस को बताया कि आरोपी अनिकेत फिरायदी का बुरी नीयत से पीछा किया उसने उसकी और ध्यान नहीं दिया। इस पर आरोपी ने आकर उसके साथ में हरकत करना शुरू कर दिया जब उसने विरोध किया तो आरोपी ने फोटो वायरल करने की धमकी दी।
  महिला से हरकत
इसी प्रकार खुड़ैल थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ आरोपी ने घर में घुसकर अश्लील हरकत की। जब महिला ने विरोध किया तो आरोपी ने उसे पानी भरने का लालच दिया। इसके बाद भी वह नहीं माने तो आरोपी ने उनके साथ में मारपीट कर दी। पुलिस ने आरोपी मनोज यादव के खिलाफ केस दर्ज किया है। महिला ने पुलिस को बताया कि पति काम पर गए थे। वह घर पर अकेली थी। इसी दौरान आरोपी जबर्दस्ती घर में घुस आया इसके बाद उसके साथ में अश्लील हरकत करना शुरू कर दिया। जब महिला ने विरोध किया तो आरोपी ने उसके साथ गाली गलौज की और मारपीट कर दी। इतना ही नहीं जाति सूचक शब्दों से अपमानित किया।