इंदौर । एक युवती के साथ दुष्कर्म करने और जान से मारने की धमकी देने के मामले में बेटमा पुलिस ने केस दर्ज किया है।
घटना बेटमा थाना क्षेत्र की है। कालीबिल्लौद में स्थित संपत कॉलोनी में रहने वाली युवती की रिपोर्ट पर आरोपी विवेक पिता रजत शर्मा निवासी ग्राम रसीदपुर धार के खिलाफ धारा 376 506 और एससी एसटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पीडि़ता ने पुलिस को बताया कि आरोपी विवेक शर्मा ने शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया । पीडि़ता ने शादी का दबाव बनाया था आरोपी विवेक शर्मा ने उसके साथ मारपीट की और जातिसूचक शब्दों से अपमानित कर जान से मारने की धमकी दी ।
उधर, सिलिकॉन सिटी में रहने वाली एक महिला की शिकायत पर देवर के खिलाफ केस दर्ज किया है। महिला ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने उसे घर में अकेला देखकर अश्लील हरकत थी शोर मचाया तो धमकी देकर भाग गया।
इंदौर
युवती से दुष्कर्म
- 24 Mar 2023