Highlights

इंदौर

युवती से मारपीट, भाई को भी पीटा

  • 09 Oct 2024

इंदौर। गरबा पांडाल में गरबा खेलने पहुंची युवती के साथ मारपीट हो गई वहां कुछ लडकों ने उसे जमकर मारा पीटा। बीच बचाव करने उसका भाई आया तो उसे भी पीट दिया। घटना एमआईजी इलाके की है। यहां वैष्णव मां गरबा मंडल अंसार कॉलोनी में मारपीट हुई है। पायल राठौर निवासी रतलाम हाल मुकाम पुलिस लाइन के सामने की शिकायत पर आरोपी लक्की राव निवासी रामदास के कंट्रोल के पास एल आई जी कॉलोनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पायल ने पुलिस को बताया कि वह अपने भाई गणेश के साथ गरबा पांडाल में गरबा खेलने गई थी। वहीं पर आरोपी लक्की राव ने उससे कहा कि उसे गरबा खेलना नहीं आ रहा है, यहां से निकल जाओ। पायल ने लक्की से कहा कि वह तमीज से बात करे। इसी बात को लेकर आरोपी लक्की नाराज हो गया और उसने गरबा पांडाल में ही पायल को गालियां देना शुरू कर दिया। पायल ने विरोध किया तो आरोपी ने थप्पड़ मारकर गरबे के डंडे से पीट दिया। पायल को बचाने उसका भाई गणेश आया तो आरोपी लक्की और उसके साथियों ने गणेश को भी जमकर मारा पीटा और धक्के देकर बाहर निकाल दिया। पुलिस केस दर्ज कर जांच कर रही है।