ट्विटर पर एक यूज़र ने सिंगर दिलजीत दोसांझ के ट्वीट में रिप्लाई कर कहा, "आप पंजाब में नज़र ही नहीं आते हैं जहां आपका जन्म हुआ है।" इसके जवाब में सिंगर ने कहा, "पंजाब मेरे खून में है, लाखों लोग काम के चलते बाहर जाते हैं लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि पंजाब हमारे दिल से निकल गया।"
मनोरंजन
यूज़र ने दिलजीत से कहा- आप पंजाब में नज़र नहीं आते जहां आपका जन्म हुआ
- 07 Sep 2021