इंदौर। पलासिया इलाके में आयशर कंपनी की मैनेजर के साथ वारदात हो गई। वह एक कैफे में डिनर के लिये पहुंची थी। इस दौरान उन्होंने अपनी मोपेड पार्किंग में खड़ी की। जिसकी डिक्की का लॉक तोडक़र बदमाश ने पर्स चुरा लिया।
पुलिस के मुताबिक घटना साकेत नगर ममता कैफे की है। स्नेहा पिता विजय द्विवेदी निवासी भंवरकुआ ने पुलिस को बताया कि वह आयशर मोटर पीथमपुर में मैनेजर है। वह अपने दोस्त के साथ कैफे में डिनर के लिए गई थी। यहां उसने स्कूटर पार्क किया और कैफे में चले गए। करीब एक घंटे बाद आए तो देखा की स्कूटर का सीट लॉक टूटा हुआ है। उसमें रखा लेडीज पर्स गायब है। पर्स में करीब 5 हजार रुपए और अलग-अलग बैंक के चार डेबिट तीन क्रेडिट कार्ड के साथ पैन कार्ड और कुछ अन्य डॉक्यूमेंट रखे थे। इसके बाद आसपास पर्स की तलाश की ओर थाने पहुंचकर मामले में केस दर्ज कराया है।
इंदौर
यवती का पर्स ले उड़ा बदमाश, कंपनी की मैनेजर युवती के साथ वारदात
- 23 Apr 2024