Highlights

इंदौर

यशवंत सागर में मिली युवती की लाश

  • 01 Apr 2023

लापता थी मृतका, बैंक जाने के लिए निकली थी
इंदौर। एरोड्रम थाना क्षेत्र से लापता हुई युवती की लाश यशवंत सागर में पड़ी मिली। बताया जाता है कि वह घर से बैंक जाने के लिए निकली थी, बाद में वापस ही नहीं लौटी, उसकी गुमशुदगी भी थाने में दर्ज थी।
कल यशवंत सागर डैम में एक लड़की की लाश मिली थी।  देपालपुर पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया उसने हरे काले रंग का सलवार सूट पहना था । उसकी गर्दन पर बाएं तरफ त्रिशूल गुदा हुआ था । पुलिस ने सोशल मीडिया पर लड़की की तस्वीर को डाला।  बाद में उसकी पहचान एरोड्रम क्षेत्र में रहने वाली नेहा आठिया निवासी सुविधि नगर के रूप में हुई है । एरोड्रम टीआई संजय शुक्ला के अनुसार युवती की गुमशुदगी थाने में दर्ज थी । वह बैंक जाने का कहकर घर से निकली थी।  मामले में मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि वह यहां तक कैसे पहुंची थी। साथ ही खुदकुशी के बिंदु पर भी जांच की जा रही है।
दो लोगों के शव मिले
महू क्षेत्र में आने वाले काकड़पुरा तालाब में पानी में एक युवक की लाश दिखाई दी। घटना की जानकारी लगते ही किशनगंज पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को पानी में से बाहर निकालकर कर पीएम के लिए सिविल अस्पताल भेजा। किशनगंज टीआई कुलदीप खत्री ने बताया कि युवक का नाम राघवेंद्र पिता संतोष है जिसकी (30) है। दो दिन पहले ही मृतक युवक की गुमशुदगी किशनगंज थाने में दर्ज हुई थी। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। तालाब में लाश की सूचना मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई मौके पर भी लोगों की भीड़ जमा हो गई थी। इसके साथ ही दूसरा मामला बडगोंदा थाना क्षेत्र का है। यहां बडगोंदा थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम केलोद के पास लगन शाह बाबा के जंगल में अज्ञात पुरुष की लाश मिली है। जिसकी उम्र लगभग 50 वर्ष है। यहां से निकलने वाले एक राहगीर ने पुलिस को सूचना दी थी कि जंगल में किसी अज्ञात व्यक्ति की लाश पड़ी हुई है, मामले की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव बरामद कर पीएम के लिए सिविल अस्पताल भेजा है।