Highlights

मनोरंजन

यह भी नया चला है और कितना पागल होंगे लोग: सेलेब्रिटीज़ के जिम लुक ट्रेंड पर रोहित शेट्टी

  • 11 Sep 2021

'सोशल मीडिया स्टार विद जेनिस' शो में पहुंचे फिल्ममेकर रोहित शेट्टी ने मंदिर के बाहर दान करने के दौरान फोटोग्राफर्स को बुलाने वाले सेलेब्रिटीज़ पर कहा है, "कौन करता है ऐसा?...फोन करेंगे तभी तो मालूम पड़ेगा।" उन्होंने सेलेब्रिटीज़ के जिम लुक ट्रेंड पर कहा, "जिम लुक भी नया चला है और कितना पागल होंगे लोग...मुझे नहीं पता...मैं तो नॉर्मल हूं।"