Highlights

इंदौर

राऊ के पास से पकड़ाया तस्कर

  • 19 Oct 2024

 इंदौर। एसटीएफ ने राऊ के पास से तस्कर को पकड़ा। उसके पास से 8 पिस्टल, 21 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली थी कि आरोपी संग्राम सिंह निवासी यूपी को मनावर से घातक हथियार खरीदकर उत्तरप्रदेश और बिहार में बेचने के लिए आया है। इस गिरफ्तारी के पीछे की कहानी ये है कि संग्राम सिंह को पहले भी  2023 में यूपी एसटीएफ ने अवैध हथियार तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया था। हाल ही में अतिरक्त पुलिस महानिदेशक पंकज श्रीवास्तव और पुलिस अधीक्षक नवीन चौधरी ने इंदौर संभाग में अवैध हथियार व्यापार के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए थे। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
1111111111111111111
मार्च में की चोरी, अक्टूबर में पकड़ाया आरोपी
 इंदौर। मार्च माह में बदमाश ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। मशक्कत के बाद उसे अक्टूबर माह में पुलिस पकड़ पाई। आरोपी ने चाबी बनाने के बहाने घर से जेवर और नकदी पर हाथ साफ कर दिया था। परदेशीपुरा पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर सिकलीगर रघुवीर पिता प्यार सिंह निवासी द्वारकापुरी झुग्गी झोपड़ी को थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से सोने का मंगलसूत्र, एक जोड़ पायल, 11090 रुपए नकद बरामद किए हैं। आरोपी ने इसी थाना क्षेत्र में पिछले दिनों सूने अपार्टमेंट में घुसकर चोरी का प्रयास भी किया था, उस मामले का भी खुलासा हुआ है।
11111111111111111