Highlights

शाजापुर

रुक-रुककर बारिश के बाद मौसम ठंडा, आकाशिय बिजली गिरने से एक की मौत

  • 15 Oct 2024

शाजापुर, निप्र। जिले में रविवार को आसमान की गड़गड़ाहट के साथ रुक-रुककर कभी तेज तो कभी हल्की बारिश होने के चलते सोमवार सुबह से आसमान में औस  के साथ बादल छाए रहे। बारिश से मौसम में आए बदलाव ने लोगों को सुबह ठंड का एहसास कराया। वहीं लोग औस गिरने से सड़को पर आमजन अपने वाहन लाईट जला कर निकलते दिखाई दिये।
        बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से कमालपुर गाँव में खेत में काम कर रहे एक किसान की मौके पर ही मौत हो गई। परिजन मृतक को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लेकर पहुँचे जहाँ उसे मृत घोषित कर दिया। कालापीपल पुलिस ने मर्ग कायम कर जॉच प्रारंभ की है।
22.6 मि.मी. औसत वर्षा, तहसील शाजापुर में 72 मि.मी. हुई वर्षा:-
जिले में गत दिवस से कल प्रात: 8.00 बजे तक 22.6 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज हुई है। सर्वाधिक वर्षा तहसील शाजापुर में 72 मि.मी. हुई है। इसी तरह तहसील मो.बड़ोदिया में 27 मि.मी., शुजालपुर में 2 मि.मी., कालापीपल में 12 मि.मी., गुलाना में 18 मि.मी., पोलायकलां में 10 मि.मी. एवं अ.बड़ोदिया में 17 मि.मी. वर्षा हुई है।
      इस प्रकार 01 जून 2024 से अब तक शाजापुर में 1053 मिमी., मो. बड़ोदिया में 972 मि.मी., शुजालपुर में 909 मि.मी., कालापीपल में 1184 मि.मी., गुलाना में 746 मि.मी., पोलायकलां में 570.9 एवं अ.बड़ोदिया में 849 मि.मी., इस प्रकार कुल 897.7 मि.मी. औसत वर्षा हुई है। इस प्रकार जिले में इस वषार्काल के दौरान अब तक सामान्य वर्षा 987.7 मिमी से 90 मिमी कम वर्षा हुई है।