इंदौर। पंढरीनाथ इलाके में रिक्शा सुधार रहे चालक का मोबाइल कोई बदमाश चुरा ले गया। पुलिस के मुताबिक चोरी की वारदात कलेक्टर कार्यालय के पीछे पानी की टंकी के पास हुई। फरियादी महेश गौड़ निवासी वृंदावन कालोनी ने बताया कि मेरे आटो रिक्शा का क्लच वायर टूट जाने से मैं उसे सुधारने लगा। रिक्शा में मैंने मोबाइल फोन रख दिया था। रिक्शा का क्लच वायर ठीक करने के बाद देखा कि मोबाइल गायब था।
केबल वायर चोरी
चंदननगर इलाके में एक सा टवेयर कंपनी के निर्माणाधीन आफिस में पांच लाख के केबल वायर चोरी हो गए। पुलिस ने फरियादी पवन राठौर निवासी कृष्णोदय नगर की ओर से अज्ञात के खिलाफ चोरी का केस दर्ज किया है। उन्होंने बताया कि सिंहासा आइटी पार्क धार रोड पर वारदात हुई।
इंदौर
रिक्शा चालक का मोबाइल ले भागा
- 06 Dec 2024