एक्टर और बिग बॉस ओटीटी के फाइनलिस्ट रह चुके राकेश बापट के फैंस के लिए एक बुरी खबर है। खबरों की मानें तो हाल ही में बिग बॉस 15' में वाइल्ड कार्ड के तौर पर एंट्री कर चुके राकेश बापट रातों रात घर से आउट हो गए हैं। दरअसल, किडनी स्टोन की तकलीफ होने के कारण राकेश को बिग बॉस के घर से बाहर निकालकर सीधे अस्पताल में भर्ती कराया गया।
'बिग बॉस' के सेट पर हमेशा डॉक्टर की टीम मौजूद होती है। जब यह दर्द बढ़ गया तब मेकर्स ने उन्हें बाहर निकालने का फैसला किया। इस खबर से उनके फैंस को काफी बड़ा झटका लगा है। राकेश के फैंस उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।
राकेश के चाहने वाले उनके 'बिग बॉस 15' के घर के प्रवेश से बहुत ज्यादा खुश थे। करीब एक महीने के बाद वह अपनी गर्लफ्रेंड शमिता शेट्टी मिले थे।
हाल ही में 'बिग बॉस' ने इन दोनों के लिए एक डेटिंग सरप्राइज रखा था, जिसमें दोनों एक दूसरे संग रोमांटिक अंदाज में देखे गए थे। सोशल मीडिया पर राकेश और शमिता के फैंस ने ट्विटर पर उनके जल्द स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना करना शुरू कर दिया है।
मनोरंजन
राकेश बापट हुए हॉस्पिटलाइज
- 10 Nov 2021