इंदौर। पुलिस ने एक ऑटो रिक्शा से अंग्रेजी शराब की 73 बॉटल बरामद की है, जिसकी कीमत ढाई लाख बताई जा रही है।
लसूडिय़ा पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना िमली थी कि खालसा चौक निरंजनपुर के पास से एक व्यक्ति रिक्शा में अवैध शराब लाकर बेचने की फिराक में है। इस पर पुलिस ने घेराबंदी कर रिक्शा को पकड़ा, रिक्शा चालक ने अपना नाम दीपक नरवरिया पिता मानसिंह नरवरिया निवासी भागीरतपुरा बाणगंगा बताया। पुलिस तलाशी में रिक्शा से 73 बॉटल अंग्रेजी शराब बरामद की। पुलिस ने ऑटो चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
इंदौर
रिक्शा से 73 बॉटल अंग्रेजी शराब जब्त
- 27 Dec 2021