Highlights

ग्वालियर

रैगिंग लेने वाले सीनियर के घर ताबड़तोड़ फायरिंग

  • 24 Sep 2022

जूनियर से लगवाई उठक-बैठक, रॉड से पीटा; रात में 20 राउंड फायर
ग्वालियर। ग्वालियर के एक कॉलेज में रैगिंग का मामला सामने आया है। बीए सेंकड ईयर के एक छात्र की सीनियर छात्रों ने रैगिंग ली। उन्होंने जूनियर छात्र से उठक-बैठक लगवाई और विरोध करने पर रॉड से पीटा। गुरुवार देर रात इसी घटना से जुड़े सीनियर छात्र के घर पर बाइक सवार युवकों ने फायरिंग कर दी। इससे घर के कांच टूट गए। सीनियर ने जूनियर छात्र पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया
है। जूनियर छात्र ने रैगिंग की शिकायत प्राचार्य प्रो. केएस राठौर से की है। इसके बाद मामला एंटी रैगिंग कमेटी को सौंप दिया गया है। दोनों पक्षों की ओर से अलग-अलग शिकायत पुलिस को की गई है। छात्र विक्रम सिंह तोमर ने प्राचार्य को लिखित शिकायत है। उसने लिखा- मैं कॉलेज के छात्र हूं। सुबह क्लास में जा रहा था, तभी अंतिम वर्ष के सीनियर छात्र मनोज गुर्जर, संजीव गुर्जर ने क्लास में जाने से रोका और पूछा किस क्लास के हो, क्या नाम है? नाम बताने के बाद उन्होंने कहा कि उठक-बैठक लगाओ। ऐसा करने से मना करने पर मारपीट की और फिर उठक-बैठक लगवाई। बोले- हम तुम्हारे सीनियर हैं। इन्होंने अपना नाम भी बताया। यह विवाद चल रहा था, उसी समय किसी ने इसकी जानकारी कंपू थाने की पुलिस को दे दी। सूचना मिलते ही डायल-100 मौके पर पहुंच गई। वे लोग थाने में शिकायत करने का कहते हुए मुझे अपने साथ ले गए।
सीनियर ने जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया
छात्र मनोज गुर्जर और विक्रांत तोमर के बीच झगड़ा हुआ था, जिसकी छात्र विक्रम सिंह ने कंपू थाने पहुंचकर शिकायत की थी, लेकिन बात खत्म नहीं हुई। माधौगंज थाना क्षेत्र के बालाजीपुरम में गुरुवार देर रात मनोज गुर्जर के घर कुछ लड़कों ने फायरिंग कर दी। मनोज ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। छात्र मनोज गुर्जर ने जूनियर छात्र विक्रम तोमर, राजा यादव, दिलीप तोमर और दिव्यांश मेहरा पर फायरिंग कर और उसे जान से मारने की कोशिश का आरोप लगाया है।
हमलावरों ने टारगेट कर किए फायर
मनोज ने कहा- दो गाडिय़ों में सवार होकर बंदूक सवार 10 से 15 लोग शंकर चौक की ओर से आए। मैं ऊपर के कमरे पर लेटा हुआ था। छोटा भाई और बच्चे टीवी देख रहे थे। हमलावरों ने टारगेट कर एक के बाद एक 15 से 20 राउंड फायर किए। मेरे बेड के पास से गोली निकली। मैंने मां, छोटे भाई और बच्चों को यहां-वहां छिपाया। मेरा किसी से कोई विवाद नहीं है। इन्होंने टारगेट कर गोलियां चलाई है। गोली लगने से घर के कांच टूट गए। पुलिस ने मनोज की शिकायत पर विक्रम तोमर समेत अन्य पर केस दर्ज किया है।
मामला रैगिंग कमेटी को सौंपा गया
कॉलेज के प्रो. केएस राठौर ने बताया कि एक छात्र विक्रम ने रैगिंग किए जाने की शिकायत की है। यह मामला एंटी रैगिंग कमेटी को सौंप दिया है। जांच के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। उधर, मामले में माधौगंज थाना प्रभारी महेश शर्मा का कहना है कि बालाजीपुरम में फायरिंग की घटना हुई है। हमलावरों की पहचान करने  कैमरे देखे जा रहे हैं। कॉलेज में सुबह कुछ विवाद हुआ, उस एंगल को लेकर भी जांच कर रहे हैं।