Highlights

इंदौर

रंगे हाथों पकड़ाया चोर, रहवासियों ने की जमकर पिटाई, पुलिस को सौंपा

  • 09 Mar 2024

इंदौर। समीपस्थ महू की कोतवाली थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम सुतार खेड़ी स्थित गिरनार-2 कॉलोनी में गुरुवार देर रात एक चोर को चोरी करते हुए रंगे हाथों पकड़ा लिया गया। चोर जिस वक्त चोरी की घटना को अंजाम दे रहा था। उस वक्त परिवार के लोग भी घर जा पहुंचे। इस दौरान चोर घबराते हुए घर से भागने लगा तो रहवासियों ने पकड़ कर चोर की पिटाई कर दी।
जानकारी के अनुसार गिरनार-2 कॉलोनी में दीपक वर्मा का घर है। दीपक और उनका परिवार गुरुवार रात को पास में ही स्थित श्री राम नगर गए हुए थे। जब रात में वह अपने घर पहुंचे तो देखा घर का ताला टूटा हुआ है। अंदर जाकर देखा तो एक युवक अलमारी में से चोरी कर रहा था।
जैसे ही उसकी नजर हमारे पर पड़ी तो वह भागने का प्रयास करने लगा। तभी आसपास के लोगों ने उसे घेर लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। मामले की जानकारी लगते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। घर में से चोर ने एक चांदी की पाइजब और लैपटॉप चूरा लिए थे। कोतवाली थाना प्रभारी संजय द्विवेदी ने बताया आरोपी चोर का नाम विनोद ठाकुर है, जो राऊ का रहने वाला है। राऊ थाने में आरोपी के खिलाफ चोरी के कई मुकदमे भी दर्ज फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।