रांची। झारखंड की राजधानी रांची में आशीर्वाद आटा कंपनी का फ्रेंचाइजी लेने वाले के कैशियर की अपराधी पीछा कर रहे थे। डेढ़ घंटे की रेकी करने के बाद अपराधियों ने केवल पांच मिनट में लूट की घटना को अंजाम दिया। पंडरा रोड में ओटीसी ग्राउंड के पास सोमवार को फूलदीप टावर के बाहर दिन के 12.45 बजे कंपनी के कैशियर से 13 लाख रुपयों से भरा थैला लूटा और रोकने वाले होटल संचालक को गोली मारकर भाग निकला। योजनाबद्ध तरीके से अपराध की घटना को अंजाम देकर भाग निकलने से पहले अपराधियों ने अच्छी तरह से सभी प्वाइंट की जांच-परख कर ली थी।
तीन अपराधी में से एक दिन के 11 बजे से पंडरा रोड में स्थित निजी कंपनी के कार्यालय के बाहर खड़ा था। इस रेकी के दौरान वह समीप के एक स्टॉल पर चाय पी थी और बाद में खैनी भी खाया था। दिन के 12.30 बजे कैशियर कार्यालय से रुपयों से भरा लाल रंग का थैला लेकर बाहर निकला और कार में सवार हुआ। कार की अगली सीट पर बैठने से पहले उसने रुपयों से भरे थैले को पीछे की सीट पर रख दिया था। रुपए लेकर बैंक जा रहे कैशियर से छिनतई को लेकर रेकी कर रहे अपराधी ने मोबाइल से अपने उन दो साथियों को सूचना दी थी, जो फूलदीप टावर परिसर में एक निजी बैंक के बाहर चहलकदमी कर रहे थे। इसके बाद दोनों अपराधी अलर्ट मोड में आ गए। वहीं, कंपनी के कार्यालय के बाहर सड़क के दूसरी छोर पर रखी बाइक से रेकी करने वाला अपराधी कार के पीछे हो लिया। बैंक के बाहर वह इंजन को चालू हालत में रखकर बाइक से सड़क के एक छोर पर साथियों का इंतजार करने लगा।
साभार लाइव हिन्दुस्तान
रांची
रांची में पांच मिनट में कैशियर से कैश छीनकर भागे अपराधी, 13 लाख की लूट
- 31 Dec 2024