Highlights

रांची

विश्व प्रसिद्ध बमलेश्वरी मंदिर में एलईडी टीवी पर अश्लील विज्ञापन चलने का श्रद्धालुओं ने किया विरोध

  • 17 Feb 2024

रायपुर। छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ में स्थित विश्व प्रसिद्ध मां बमलेश्वरी देवी के मंदिर परिसर में एलईडी टीवी पर चल एक विज्ञापन के कारण बवाल मच गया है। एलईडी टीवी पर अश्लील विज्ञापन चलने का मंदिर में दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालुओं ने जमकर विरोध किया। माता के दर्शन करने पहुंचे कुछ लोगों ने इस दृश्य का वीडियो बनाया और डोंगरगढ़ थाने में इसकी शिकायत की। 
यह घटना शुक्रवार देर शाम की बताई जा रही है हर रोज की तरह श्रद्धालु मां बमलेश्वरी के दर्शन करने पहुंचे हुए थे। जहां कई लोग परिवार के साथ माता का आशीर्वाद लेने मंदिर गए हुए थे। जब लोग सीढ़ियां चढ़कर मंदिर जा रहे थे उस दौरान अचानक सीढ़ियों के पास लगे LED में अश्लील वीडियो चलने लगा। जिसे परिसर में मौजूद बच्चों ने भी देखा, इसके बाद बड़ी संख्या में लोगों का ध्यान स्क्रीन पर गया। यह मंजर देखते ही मंदिर में अफरा तफरी मच गई और दर्शन करने आए श्रद्धालुओं ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया। बड़े हंगामा के बाद LED टीवी को बंद किया गया।
मंदिर में माता के दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालुओं के अनुसार मंदिर में माता के दर्शन के लिए स्कूल की एक टीम भी पहुंची हुई थी। एलईडी टीवी में यह अश्लील वीडियो लगभग 5 से 7 मिनट तक चलता रहा। बताया जा रहा है कि काफी बच्चों का ध्यान भी एलईडी की तरफ गया, तब दर्शन करने पहुंचे लोग एलईडी तोड़ने के लिए पहुंच गए। लेकिन समिति के मैनेजर ने उन्हें रोक दिया। 
साभार लाइव हिन्दुस्तान