बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेस मैन राज कुंद्रा को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने राज कुंद्रा को अश्लील फिल्में बनाने और ऐप्स पर अपलोड करने के मामले में गिफ्तार कर लिया गया है। लेकिन राज कुंद्रा के गिरफ्तार होने पर भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान अंजिक्य रहाणे को सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल सोशल मीडिया पर राज कुंद्रा का एक ट्वीट वायरल हो रहा है। जिसमें अजिंक्य रहाणे उनके काम की तारीफ कर रहे हैं। इस ट्वीट में रहाणे राज कुंद्रा को उनके किसी काम को लेकर ट्वीट करते हुए कह रहे हैं कि सर आप बहुत अच्छा काम कर रहे हो। इस पर राज कुंद्रा ने लिखा था कि धन्यवाद, आपको आना चाहिए और लाइव देखना चाहिए। इसी ट्वीट को लेकर रहाणे ट्रोल हो रहे हैं।
खेल
राज कुंद्रा की तारीफ कर ट्रोल हुए रहाणे, किया था यह ट्वीट

- 21 Jul 2021