Highlights

मनोरंजन

राज कुंद्रा बॉलीवुड डेब्यू की तैयारी कर रहे

  • 21 Jul 2023

शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा अपने बॉलीवुड डेब्यू की तैयारी कर रहे हैं. 2021 में राज को पोर्नोग्राफी केस में जेल जाना पड़ा था. महीनेभर से ज्यादा के लिए वो आर्थर रोड में जेल रहे. उनकी जिंदगी का ये सबसे मुश्किल समय था. अब खबर है कि राज कुंद्रा की जिंदगी के इस काले समय पर फिल्म बनने वाली है.
पिंकविला की खबर के मुताबिक, सूत्रों ने बताया है कि राज कुंद्रा अपनी गिरफ्तारी और जेल में बिताए समय को फिल्म के जरिए पर्दे पर उतारने वाले हैं. सूत्र ने कहा, 'सबसे भीड़भाड़ वाले जेल आर्थर रोड जेल में राज कुंद्रा ने जिन मुश्किलों का सामना किया, उन सभी को फिल्म में दिखाया जाएगा. अभी डायरेक्टर के नाम को छुपाकर रखा गया है. लेकिन राज कुंद्रा हर तरह से क्रिएटिव तौर पर जुड़े होंगे. प्रोडक्शन से स्क्रिप्ट तक इसमें सबकुछ शामिल होगा.
सूत्र ने आगे कहा, 'इस फिल्म में राज कुंद्रा की पूरी जर्नी को दिखाया जाएगा. उनके ऊपर लगे आरोप की पहली खबर से लेकर मीडिया की रिपोर्टिंग और जेल में समय बिताने और घर वापस आने तक, सब इस फिल्म में होगा. ये कहानी कुंद्रा और उनके परिवार के नजरिए से होगी.' इस फिल्म को लेकर जल्द ही ऐलान किया जाएगा.
19 जुलाई 2021 को राज कुंद्रा को पोर्नोग्राफी केस के चलते गिरफ्तार कर लिया गया था. उनपर आरोप था कि वो अडल्ट फिल्में बनाते और उन्हें हॉटशॉट्स नाम के एप के जरिए डिस्ट्रीब्यूट करते हैं. इसके बाद इस मामले ने कई अलग-अलग मोड़ लिए और उन्हें जेल हो गई. जेल में राज कुंद्रा 63 दिन रहे थे. इसके बाद उन्हें बेल मिली और वो घर आ गए. घर वापसी के बाद से राज पैपराजी से बचते नजर आते हैं. वो अपना चेहरा भी मीडिया भी दिखाना नहीं चाहते. सोशल मीडिया से भी उन्होंने दूरी बना ली है.
साभार आज तक 


उप-सभापतियों के पैनल में 50 फीसदी महिला सदस्य नामित, राज्यसभा में पहली बार लैंगिक समानता
भारत के उपराष्ट्रपति ने एक ऐतिहासिक घोषणा करते हुए राज्यसभा में उप-सभापतियों के पैनल में 50 फीसदी महिला सदस्यों को नामित किया है। मानसून सत्र से पहले पुनर्गठित पैनल में कुल आठ नाम हैं, जिसमें से आधी महिलाएं हैं। राज्यसभा के इतिहास में यह पहला मौका है कि उप-सभापतियों के पैनल में महिला सदस्यों को समान प्रतिनिधित्व दिया गया है। वहीं इस फैसले से राज्यसभा में पहली बार लैंगिक समानता होगी।
राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने गुरुवार को उप-सभापतियों के पैनल में चार महिला सांसदों के नामों की घोषणा की जिनमें नागालैंड से राज्यसभा सदस्य के रूप में चुनी गई पहली महिला एस. फांगनोन कोन्याक, पद्म श्री पुरस्कार विजेता और प्रसिद्ध एथलीट पीटी उषा, फौजिया खान और सुलाता देव हैं। 
एस. फांगनोन कोन्याक
फांगनोन कोन्याक भारतीय जनता पार्टी से राज्यसभा सांसद हैं। वह अप्रैल, 2022 में नागालैंड से राज्यसभा सदस्य के रूप में चुनी गई पहली महिला हैं और संसद या राज्य विधानसभा के किसी भी सदन के लिए चुनी गई राज्य की दूसरी महिला हैं। वह परिवहन, पर्यटन और संस्कृति समिति, पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय की सलाहकार समिति, महिला सशक्तिकरण समिति, सदन समिति और पूर्वोत्तर इंदिरा गांधी क्षेत्रीय स्वास्थ्य संस्थान की गवर्निंग काउंसिल और चिकित्सा विज्ञान, शिलांग की सदस्य हैं।
पीटी उषा
पीटी उषा को भारत के प्रसिद्ध एथलीट के रूप में बखूबी जानते हैं। लेकिन वह एक राज्यसभा सांसद भी हैं। उनको जुलाई 2022 में राज्यसभा के लिए नामांकित किया गया था। वह रक्षा समिति, युवा मामले और खेल मंत्रालय की सलाहकार समिति और नैतिकता समिति की सदस्य हैं। 
फौजिया खान
फौजिया खान शरद पवार की पार्टी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी से सांसद हैं। वह अप्रैल, 2020 में राज्यसभा के लिए चुनी गईं थीं। वह महिला सशक्तिकरण समिति, उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण समिति, विधि और न्याय मंत्रालय की सलाहकार समिति की सदस्य हैं।
सुलता देव
सुलता देव बीजू जनता दल से राज्यसभा सांसद हैं। वह जुलाई, 2022 में राज्यसभा के लिए चुनी गईं। वह उद्योग समिति, महिला सशक्तिकरण समिति, लाभ के पद पर संयुक्त समिति, संसद सदस्य स्थानीय क्षेत्र विकास योजना (एमपीएलएडीएस) समिति और महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की सलाहकार समिति की सदस्य हैं।
वहीं, इन महिला सदस्यों के अलावा, वी विजयसाई रेड्डी, घनश्याम तिवारी, डॉ. एल. हनुमंथैया और सुखेंदु शेखर रे को भी उप-सभापतियों के पैनल में मनोनीत किया गया है। 
साभार अमर उजाला