इंदौर। एक युवती के साथ चार बदमाशों ने मारपीट कर उसे जान से मारने की धमकी दी है। आरोपी पुराने मामले में राजनामे के लिए वह दबाव बना रहे थे। युवती तेजपुर गडबड़ी क्षेत्र की रहने वाली है। उसकी शिकायत पर राजेंद्र नगर पुलिस ने राजेश निवासी अहिर खेडी दिग्विजय मल्टी, संजय उर्फ कुतरी, राजेश उर्फ तोता और राजा उर्फ आंसू के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पीडिता ने पुलिस को बताया कि केसरबाग ब्रिज के नजदीक आरोपी उससे मिले। उसका रास्ता रोक कर पुराने विवाद में राजीनामा करने और बयान बदलने के लिए धमकाया। पीडि़ता ने मना किया तो आरोपियों ने झूमा झटकी कर धमकी दी कि यदि राजीनामा नहीं किया तो निपटा देंगे। पीडि़ता ने शोर मचाया तो आरोपी वहां से भाग निकले।
इंदौर
राजीनामा नहीं किया तो युवती को पीटा
- 07 Oct 2024