Highlights

विविध क्षेत्र

{राज्य नामा...}  बकौल, शिवराज सिंह चौहान...............  अपराधियों को 10 फीट जमीन के नीचे भी गाड़ देंगे...?

  • 26 Jul 2023

मैं असमर्थ हूं इस भाषा से... मैं हमेशा कहता हूँ... राजनीति में जो भी हो जाए वह कम है... राजनीति में सत्ता पर काबिज होना... फिर जिम्मेदार पद पर होना... यह भी नैतिकता है... अपने भाव में व्यवहार में स्वाभाविक ता होना चाहिए...? आपकी शैली कैसी हो...? आपकी भाषा कैसी हो...? इसी से आपका व्यक्तित्तव निखरता है... इससे यह बात भी प्रमाणित होती है कि... आपकी सोच क्या है...? आपके काम करने का तरीका क्या है...? राजनीति में काम करने वाला ही... नहीं... आम आदमी की बोलचाल की भाषा कैसी हो... यह चिंतनीय है... ! कितने बड़े ओहदे पर आप हैं... उतना ही धीर गंभीर आप की शैली होना चाहिए... ।
                    जी हां मैं बात कर रहा हूं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री... माननीय श्री शिवराज सिंह चौहान जी की... राजनीति के आज बड़े नाम हो गए हैं... अपने आगे किसी को टिकने ही नहीं देते हैं... चाहे फिर वह कोई भी क्यों ना हो... बड़े-बड़े नाम इस लाइन में जोड़े जा सकते हैं... । आजकल चुनावी समर का समय है... ऐसे में गैर सत्ताधारी की जुबान से... गैर जरूरी तथा आपत्तिजनक भाषा... गाहे-बगाहे सुनने को मिल जाती है... वही सत्ताधारी भी इससे पीछे नहीं है... हर कोई नेता बद जुबानी पर उतर आता है... कैसे-कैसे शब्दों का प्रयोग... एक दूसरे के खिलाफ करते हैं... यह सब कुछ जगजाहिर है... उसकी व्याख्या अनिवार्य नहीं है...।
              लेकिन में स्वतंत्र लेखन करता हूं... और भाषा पर चिंतन भी करता हूं... शिवराज सिंह चौहान जी ने जो कहा... अपनी जगह है... जिस भाषा में कहा... जिस लहजे में कहा... उससे मैं सहमत नहीं हूं... ? जरूरी नहीं कि मेरी बात से... अन्य लोग भी सहमत हो ही सही...। मेरा अपना तर्क है... हालांकि श्री चौहान कई बार इस तरह की जुबान... अन्य नेताओं की तरह बोल चुके हैं... जो सामान्य व्यक्ति को अच्छी नहीं लगती है... । हाल ही में उन्होंने... अपराधियो के लिए टिप्पणी करते हुए कहा.. कि "जरूरत पड़ी तो अपराधियों को 10 फीट जमीन के नीचे भी गाड़ देंगे"... यह कैसी भाषा है... और फिर किस नियम के तहत आप... 10 फीट जमीन में गाड़ देंगे... मैं अपराधियों का पक्ष नहीं ले रहा हूं... अपराधियों को अपराध की... कड़ी से कड़ी सजा मिलना चाहिए...? कानून ऐसा हो कि... अपराधी भी 10 बार नहीं... सौ बार सोचे... अपराध करने के पूर्व... अपराध का ग्राफ कितना बड़ा हो... यह अलग विषय है... परंतु आप कानून से हटकर... कानून हाथ में लेकर...किसी भी अपराधी को...10 फीट जमीन के नीचे नहीं गाड़ सकते हैं... ? मैं जहां तक समझता हूं... यह भाषा आपको शोभा नहीं देती है... कानून सख्त बनाईये... आप बना भी सकते हैं...।  परंतु ऐसी भाषा से... आम आदमी के मन को पीड़ा होती है... आपका चेहरा मध्यप्रदेश का चेहरा है... आपकी साख राष्ट्रीय स्तर पर... एक बड़े नेता की है... आपसे ऐसी भाषा की अपेक्षा कोई नहीं करता है... सब जानते हैं... चुनावी वर्ष है... बोलने वाले के बूरे बिक जायेंगे... इसलिए हर नेता... कुछ अधिक ही बोल रहे हैं... परंतु आपकी इस भाषा से मैं सहमत नहीं हूं...कि "जरूरत पड़ी तो अपराधियों को 10 फीट जमीन के नीचे गाड़ देगें"...?
 शेष फिर ...