श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर के राजौरी के बुद्धल के बेहरोट इलाके में सुरक्षाबलों ने एक संयुक्त ऑपरेशन के दौरान हथियार, गोला-बारूद, आपत्तिजनक सामग्री के साथ ही 2 आरोपियों को आतंकियों के साथ कनेक्शन होने के मामले में अरेस्ट किया गया है.
बता दें किं 17 नवंबर को राजौरी के बुद्धल पुलिस स्टेशन क्षेत्र के बेहरोटे गली इलाके में एक मुठभेड़ हुई थी. जिसमें सुरक्षाबलों ने एक आतंकवादी को मार गिराया था. इस पर तत्काल मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई थी. जांच के दौरान कुछ महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे और 2 स्थानीय लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया.
पूछताछ के दौरान सामने आया कि उनके आतंकियों के साथ कनेक्शन हैं. इसके साथ ही ये खुलास हुआ कि दोनों आतंकवादियों के लिए सक्रिय रूप से काम कर रहे हैं जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है.
साभार आज तक
देश / विदेश
राजौरी में भारी मात्रा में गोला-बारूद समेत 2 आरोपी गिरफ्तार
- 07 Dec 2023