इंदौर। रंजिश के चलते युवक को बदमाश ने गालियां दी, जब उसने विरोध किया तो चाकू से हमला कर उसे घायल कर दिया और भाग निकला। घटना द्वारकापुरी इलाके की है। गोंदवाले धाम के पीछे स्थित गुरूशंकर नगर में रहने वाले संदीप बारे ने पुलिस को बताया कि वह दत्त मंदिर के पास क्रिकेट खेल रहा था तभी वहां पहुंचे राजकुमार नामक युवक ने पुरानी चली आ रही रंजिश के चलते उसे गालियां देना शुरू कर दिया। विरोध करने पर आरोपी ने मारपीट करते हुए संदीप के पैर पर चाकू घोंप दिया जिससे वह घायल हो गया। आरोपी ने धमकाया कि आगे से उससे उलझा तो वह उसे जान से खत्म कर देगा। पुलिस ने चाकूबाजी करने वाले आरोपी पर केस दर्ज कर उसे तलाशना शुरू कर दिया है।पति ने दी जान
निगमकर्मी को मारे चांटे
इंदौर। नगर निगम के एक सफाईकर्मी के साथ मारपीट की गई। आरोपी ने जाति सूचक शब्द कहकर उसे चांटे मारे। रावजी बाजार थाने में सफाई संरक्षक जितेंद्र पिता प्रकाश नरवाले निवासी नार्थ कमाठीपुरा रामबाग की शिकायत पर आरोपी सौरभ शुक्ला के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। दरअसल शनिवार को नगर निगम की कचरा गाड़ी डोर टू डोर कचरा उठाने का काम कर रही थी। तभी भाट मोहल्ला सांई मंदिर के पीछे आरोपी सौरभ शुक्ला के घर के नजदीक गाड़ी को पलटा रहे थे तभी आरोपी ने बेवजह विवाद किया और जाति सूचक शब्द कहकर जितेंद्र को चांटे मारे। विवाद को लेकर हंगामे की स्थिति बन गई जिसके बाद सफाईकर्मी थाने पहुंचे और केस दर्ज करवाया। मामले में पुलिस जांच कर रही है।
पेड़ से गिरे मासूम की मौत
इंदौर। जामुन तोडऩे के लिए पेड़ पर चढेÞ एक मासूम की गिरने से मौत हो गई। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। खुड़ैल थाना प्रभारी दीपक खत्री ने बताया कि तिल्लौदखुर्द के ग्राम बीहाडिय़ा में रहने वाला अर्जुन पिता कमल (13) जामुन तोडऩ्रे के लिए पेड़ पर चढा था इस दौरान उसका बैलेंस बिगड़ा और वह नीचे आ गिरा। पेड़ से गिरने से उसकी मौत हो गई। मृतक चार भाई बहन हैं। घटना के बाद से परिवार में मातम छाया हुआ है और परिजन बदहवास हैं। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
कट मारी और कर दिया हमला
इंदौर। एक युवक पर बाइक सवार बदमाश ने हमला किया है। आरोपी ने पहले कट मारा बाद में गाड़ी रोक कर हमला कर घायल कर दिया। पलासिया पुलिस के अनुसार वंदन कटलाना पिता मनीष निवासी मनोरमागंज की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। वंदन ने पुलिस को बताया कि कल वह गीता भवन जा रहा था तभी आरोपी पल्सर गाड़ी चालक ने उसे कट मारी और आगे निकला, थोड़ी दूरी पर जाकर गाड़ी रोकी और उसकी कार रूकवाई। इसके बाद उसे अपशब्द कहे और हाथ में पहने हुए कड़े से घायल कर दिया। गाड़ी नंबर के आधार पर पुलिस आरोपी को तलाश रही है।