Highlights

सागर

रंजिश में पीट-पीटकर युवक की हत्या,विरोध में चक्काजाम

  • 28 Nov 2023

सागर। सागर के बहेरिया थाना क्षेत्र निवासी युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। घटनाक्रम सामने आते ही पुलिस ने मामला जांच में लिया। वहीं परिवार वालों ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर सागर-बंडा मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। सूचना पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और समझाइश देकर लोगों को शांत कराया। मामले में पुलिस प्रकरण दर्ज कर जांच कर रही है।
पुलिस के अनुसार ग्राम गौरा निवासी सौरभ पिता भूपेन्द्र दांगी उम्र 29 साल रविवार रात मारपीट में आई चोटों के कारण घायल अवस्था में पड़ा मिला था। जिसे एंबुलेंस की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल में इलाज के दौरान सौरभ की मौत हो गई। घटनाक्रम की खबर मिलते ही परिवार के लोग अस्पताल पहुंच गए। सोमवार को पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम कराया। पीएम के बाद शव परिवार वालों को सौंप दिया। परिवार वाले शव लेकर गांव पहुंचे। जहां उन्होंने सडक़ पर शव रखकर गौरा तिराहे पर चक्काजाम कर दिया। वे दोषियों के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग कर रहे थे। चक्काजाम की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। जहां लोगों को समझाइश देकर शांत कराने की कोशिश शुरू की। लेकिन वे वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर बुलाने की बात पर अड़ गए। जिसके बाद एसडीएम घटनास्थल पर पहुंचे और प्रकरण दर्ज कर दोषियों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया। जिसके बाद रात करीब 9 बजे चक्काजाम खत्म किया गया। चक्काजाम के दौरान सागर-बंडा मार्ग पर बड़ी संख्या में वाहनों की कतार लगी है। लोग परेशान होते रहे।
मकरोनिया पुलिस ने दर्ज किया हत्या का मामला
मकरोनिया थाना पुलिस ने बताया कि मृतक सौरभ के चाचा राजेश सिंह ठाकुर और भाई अवधेश सिंह दांगी ठाकुर ने थाने में शिकायत में बताया कि गांव के ही अजीत सिंह के परिवार से पुरानी बुराई चल रही है। मृतक रविवार की दोपहर सागर गया था। शाम करीब 6 बजे सौरभ का फोन आया कि अजीत सिंह ने मुझे घर पर बात करने बुलाया। वे घर में बंद करके मारपीट कर रहे हैं। जिसके बाद हमने घर से डायल-100 को फोन लगाकर सूचना दी। आनंद नगर क्षेत्र में मरापीट होने की बात बताई। रात करीब 9 से 10 बजे के बीच गांव के बाहर हाकम सिंह और उसका भतीजा अजीत सिंह अपनी बाइक से सौरभ को घायल अवस्था में गांव के बाहर फद्दू के कुआं के पास छोडक़र चले गए। सौरभ के सिर और शरीर के अन्य भागों में काफी चोटें लगी थी। जिसके बाद उसे तुरंत जिला अस्पताल ले गए। जहां इलाज के दौरान सौरभ की मौत हो गई। शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या समेत अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।