Highlights

जबलपुर

राजकोट तक चलेगी एग्जाम स्पेशल, जबलपुर होकर 7 मई को होगी रवाना, रेलवे ने कई ट्रेनों को किया निरस्त

  • 06 May 2022

जबलपुर। रेलवे ने जबलपुर से होकर रीवा-राजकोट-रीवा के बीच एग्जाम स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। ये ट्रेन 7 मई को एक फेरे के लिए रवाना होगी। वापसी में ये ट्रेन राजकोट से नौ मई को रवाना होगी। 21 कोच की इस परीक्षा स्पेशल ट्रेन में 5 डिब्बे एसी, 8 स्लीपर, 6 सामान्य श्रेणी और दो गार्ड कम ब्रेकवान के रहेंगे। उधर, रेलवे ने पश्चिम मध्य रेलवे से होकर गुजरने वाली चार ट्रेनों को 24 मई तक निरस्त कर दिया है।
पश्चिम मध्य रेलवे के सीपीआरओ राहुल जयपुरिया के मुताबिक रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा आयोजित नॉन टेक्निकल पापुलर कैटेगरी परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों की सुविधा को देखते हुए रेल प्रशासन ने जबलपुर-नांदेड़-जबलपुर के बीच परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया था। अब परीक्षार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रीवा-राजकोट-रीवा के बीच परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह परीक्षा स्पेशल ट्रेन रीवा तथा राजकोट दोनों दिशाओं में 1-1 ट्रिप चलाई जाएगी।