Highlights

राजगढ़

राजगढ़ में कोरोना की चौथी लहर की एंट्री!

  • 13 May 2022

3 नए पॉजिटिव मामले मिले, जिले में अब कुल 7 एक्टिव केस
राजगढ़। राजगढ़ में कोरोना के मामले बढऩे लगे है। गुरुवार को जिले में तीन लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिसे मिलाकर अब जिले में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 7 हो गई है। धीरे-धीरे कोरोना के बढ़ते मामलों को देखकर ऐसा लग रहा कि कही यह चौथी लहर के संकेत तो नहीं है, क्योकि छूट मिलने के बाद लोग समाजिक दूरी और मास्क को पूरी तरह से भूल गए है। पिछले साल कोरोना काल की भयावता को देख चुके जिम्मेदार और लोग लगता है भूल चुके है,और उसकी गम्भीरता को समझ नहीं रहे है, तभी तो जहां एक दिन में 1000 से 1200 तक सेम्पलिंग होती थी, वहीं अब वह 100 का आंकड़ा भी पार नहीं कर रही है ।
जानकारी के अनुसार जिले में जो तीन नए पॉजिटिव मिले है, उसमें 1 राजगढ़,1 पदमपुरा और 1 भोजपुर से है। जिले में अभी तक सामने आए केसेस की संख्या इन्हें मिलाकर 10894 हो चुकी है।