इंदौर । शहर के सबसे बड़े पिकनिक स्पॉट रीजनल पार्क को ठेके पर देने की तैयारी हो गई हैं। पार्क को ठेके पर देने के लिए टेंडर बुलाने की फाइल निगमायुक्त के.. पास पहुंच गई है। निगमायुक्त की मंजूरी मिलते ही पब्लिक प्रायवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मॉडल पर पार्क को ठेके देने के टेंडर जारी किए जाएंगे। ठेका 27 वर्ष के लिए रहेगा। नगर निगम जिस किसी भी एजेंसी को पार्क का ठेका देगा वह तीन वर्ष तक किराया नहीं बढ़ा सकेगा।
राजीव गांधी प्रतिमा चौराहा से चंद कदमों की दूरी पर पीपल्या पाला तालाब के किनारे खाली पड़ी जमीन पर एक बड़ा पार्क इंदौर विकास प्राधिकरण (आइडीए) ने डेवलप किया। इस पार्क पर 50 लाख रुपए खर्च कर सुंदर बनाया गया। यहां घूमने आने वाले लोगों की हर सुविधा को ध्यान में रखकर पार्क का डेवलपमेंट किया गया। साथ ही आकर्षक पेड़-पौधे, लाइट और फव्वारे लगाए गए। रीजनल पार्क को विकसित करने के बाद आइडीए ने उद्घाटन कराकर निगम के हवाले कर दिया ताकि वह पार्क का संचालन और संधारण कर सके। आइडीए से पार्क मिलने के बाद से यह काम निगम पिछले तकरीबन 13 वर्ष से कर रहा है, लेकिन अब इस पार्क का रखरखाव और संचालन करने में निगम के हाथ-पैर फूलने लगे है। नतीजतन पार्क धीरे-धीरे बर्बाद होने लगा हैं। इसलिए पार्क को 27 वर्ष के लिए ठेके पर देने का फैसला लिया गया है। पीपीपी मॉडल पर पार्क का ठेका देने को लेकर टेंडर बुलाने की मंजूरी पिछले दिनों मेयर इन कौसिंल (एमआइसी) से जनकार्य विभाग में सीवल का काम देखने वाली उद्यान शाखा के अफसरों ने ले ली हैं। एमआइसी से मंजूरी मिलते ही पार्क को ठेके पर देने के लिए टेंडर बुलाने की फाइल निगमायुक्त हर्षिका सिंह को भेज दी गई है। वे जैसे ही फाइल पर हस्ताक्षर करेगी वैसे ही टेंडर जारी कर दिए जाएंगे।
हर वर्ष मिलेंगे 2 करोड़ रुपए
रीजनल पार्क को ठेके पर देने के लिए निगम ने राशि तय कर दी है जो कि हर वर्ष कि 2 करोड़ रुपए है। इस तय राशि से अधिक पैसा देने वाली कंपनी को पार्क का ठेका दिया े जाएगा। इससे कम राशि देने वाले को नहीं मालूम हो कि रीजनल पार्क में कर्मचारियों के े वेतन से लेकर सफाई एवं उद्यानिकी सामग्री क्रय करने के साथ मरम्मत कार्य और रंगाई- पुताई को मिलाकर तकरीबन 2 करोड़ रुपए प्रतिवर्ष खर्च होता है। निगम के लिए यह खर्च करना इतना बड़ा नहीं कि जिसका वह वहन न कर सकें और पार्क को ठेके पर दें।
बनेगा एम्यूजमेंट पार्क
टेंडर जारी होने के बाद पार्क का ठेका लेने वाली ठेकेदार एजेंसी एम्यूजमेंट पार्क का निर्माण करेगी। पार्क का नवीनीकरण, सौंदर्यीकरण करने के साथ पीपल्या पाला तालाब में बोट भी चलाई जाएगी। किडस • और फूड जोन बनाने सहित स्लाइडर लगाई जाएगी। बच्चों के साथ बड़ों के लिए मनोरंजन की कई गतिविधियां संचालित करने के साथ पार्क का संचालन व संधारण भी ठेकेदार एजेंसी करेगी। पार्क में आने वाले पर्यटकों के मनोरंजन से संबंधित पर्याप्त संसाधन नहीं होने पर रीजनल पार्क में 4 प्रमुख फाउंटेन, मुगल गार्डन फाउंटेन, ब्रिज फॉग फोगर, जम्पिंग जेट, म्यूजिकल फाउंटेन भी चालू किए जाएंगे।
इंदौर
रीजनल पार्क अब ठेके पर संचालित होगा, निगम 27 साल के लिए ठेके पर देगा
- 17 Jul 2023