इंदौर को मतदान में नंबर वन बनाने की अपील, राजपूत परिधान में शामिल हुए समाजजन
इंदौर। राजपूत समाज का दशहरा मिलन व पारिवारिक मिलन समारोह का आयोजन जस गार्डन में रविवार रात को किया गया। समारोह में बड़ी संख्या में राजपूत सरदार एवं क्षत्राणियां राजपूत परिधान में शामिल हुए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ दुर्गा वाहिनी की संयोजक डॉ.माला ठाकुर थी। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी व भाजपा के वरिष्ठ नेता बाबू सिंह रघुवंशी ने की। समारोह का संचालन राजपूत समाज चेतना मंडल के संयोजक रतन सिंह राजपूत एवं राजपूत समाज चेतना मंडल के सचिव सत्येंद्र सिंह चौहान ने किया। स्वागत भाषण राजपूत समाज चेतना मंडल के अध्यक्ष एडवोकेट गजराज सिंह सोलंकी ने दिया।
मतदान में भी नंबर वन बने इंदौर
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ दुर्गा वाहिनी की संयोजिका डॉ. माला ठाकुर ने कहा कि - राजपूत समाज का जो गौरवशाली इतिहास दिखाई देता है तो हम सबको ध्यान में आता है कि देश और धर्म की रक्षा के लिए अपना रक्त तक बहाने का काम अगर किसी ने किया है राजपूतों ने किया है। राजपूत समाज हमेशा देश की रक्षा के लिए धर्मो रक्षति रक्षिता के भाव के साथ हम सभी की सुरक्षा के लिए आगे बढ़ता है। कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे बाबू सिंह रघुवंशी ने कहा कि - आप सबसे अनुरोध है कि इंदौर को स्वच्छता में नंबर वन बनाया है इसी तरह आप 17 नवंबर को अपना मत का उपयोग करके मतदान में भी इंदौर नंबर वन होना चाहिए। आभार रमेश भारद्वाज ने माना।
इन्होंने किया अतिथियों का स्वागत
इस अवसर पर मंडल के उपाध्यक्ष राजेश सिंह तोमर ,महिला प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मोनिका बेस, महिला प्रकोष्ठ की सचिव कीर्ति चौहान, युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष उदय सिंह पंवार, युवा प्रकोष्ठ के सचिव युवराज सिंह राजपूत, त्रिलोक सिंह राजावत, शैली राजावत, मीडिया प्रभारी विनोद सिंह चौहान, प्रचार प्रमुख भारत सिंह चौहान, संगठन महामंत्री चंद्र सिंह तोमर ने अतिथियों का स्वागत किया। प्रेम सिंह सोलंकी, मुकेश सिंह राजावत, हितेंद्र सिंह राजावत, शंभू नाथ सिंह ने अपने विचार व्यक्त किए।
इंदौर
राजपूत समाज का दशहरा मिलन समारोह
- 07 Nov 2023