फेमस होने के लिए दो लड़कों ने बनाया था प्रेंक श्कऊएड; अब किया डिलीट
इंदौर। राजबाड़ा के सामने वीडियो बनाने वाले दुल्हे (युवक) ने इंस्टाग्राम से अपनी शादी का वीडियो हटा दिया है। युवक ने अपने दोस्त को साड़ी पहनाकर शादी कर लात मारते हुए फेरे लिए थे। इसका सोशल मीडिया पर जमकर होने लगा। इसे देखते हुए युवक ने एक माफी मांगते हुए एक और वीडियो अपलोड किया है।
दरअसल कुछ दिनों पहले राजबाड़ा पर दो दोस्तों ने मिलकर शादी में फेरे लेते हुए वीडियो बनाया गया। ये वीडियो इंदौर के ही गीतांशु उर्फ इलू और आदित्य ने ये तैयार किया था। दोनों ही इस वीडियो में शादी करते नजर आ रहे हैं। अग्नि के सामने फेरे लेते और दुल्हा बने गीतांशु, दूल्हन बने आदित्य को लात मारते हुए नजर आ रहा है। ये वीडियो बुधवार को सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। वीडियो वायरल होने के साथ ही इस पर कमेंट्स आना भी शुरू हो गए।
किसी ने इसे गलत बताते हुए कमेंट्स करें तो किसी ने इसे एंटरटेंमेंट की नजर से देखकर कमेंट्स करें। हालांकि ये वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद इसकी शिकायत भी सराफा थाने में की।
पोस्ट डिलीट की, ये कहा
गीतांशु ने राजबाड़ा पर शादी का वीडियो जो अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया उसे डिलीट कर दिया है। गीतांशु ने कहा कि मेरे द्वारा जो राजबाड़ा पर शादी की उससे हिंदू धर्म को बहुत ठेस पहुंची है और पुलिस-प्रशासन को भी ठेस पहुंची है। मैं सम्मान करता हूं हिंदू धर्म का और पुलिस प्रशासन का। मैं वह वीडियो डिलीट कर दी है। मैं मेरी इच्छा से वह वीडियो डिलीट की है। आईन्दा से किसी को ठेस पहुंचे ऐसा वीडियो नहीं बनाउंगा। माफी चाहता हूंङ्घ।
इंदौर
राजबाड़ा की सड़क पर फेरे लेने वाले ने माफी मांगी
- 28 Apr 2023