ड्रेनेज लाइन का पाइप जोडऩे के लिए की जा रही थी खुदाई
इंदौर। राजबाड़ा स्थित महालक्ष्मी मंदिर के सामने कल आधी रात को बड़ा सा गड्ढा खो दिया गया। इसकी जानकारी जब क्षेत्रीय लोगों और पूर्व पार्षद को लगी तो वे तत्काल मौके पर पहुंच गए। साथ ही गड्ढा खोदने पर आपत्ति ली और बोले आज से नवरात्र शुरू हो रही है। मंदिर में दर्शन करने के लिए भक्त आएंगे। बड़ा भारी गड्ढा खोदने से भक्तों को काफी दिक्कत होगी। ड्रेनेज लाइन का पाइप जोडऩे के लिए की जा रही खुदाई का विरोध होने पर ठेकेदार और स्मार्ट सिटी के अफसरों ने तत्काल काम बंद कर दिया। अब यह काम नवरात्र के बाद होगा।
स्मार्ट सिटी एरिया राजवाड़ा और आसपास के क्षेत्र में ड्रेनेज व नर्मदा की पाइप लाइन डाली जा रही है। इसके चलते सराफा बाजार की तरफ से आ रही ड्रेनेज की लाइन को राजबाड़ा पर महालक्ष्मी मंदिर के सामने से होते हुए अन्ना पान वाले की दुकान के यहां जोडऩा है। स्मार्ट सिटी ने अन्ना पान वाले की दुकान के यहां ड्रेनेज लाइन जोडऩे का काम कर दिया है। इसके आगे महालक्ष्मी मंदिर के सामने ड्रेनेज लाइन के पाइप जोडऩे के लिए कल रात 2 बजे जेसीबी से खुदाई शुरू की गई। भारत पाकिस्तान के मैच में भारत की विजय होने पर राजबाड़ा पर जश्न मनाने और लोगों के जाने के बाद स्मार्ट सिटी के ठेकेदार ने महालक्ष्मी मंदिर के सामने खुदाई कार्य शुरू किया। इसके चलते ड्रेनेज के पाइप जोडऩे के लिए बड़ा भारी गड्ढा खोद दिया गया। यह देख क्षेत्रीय लोगों ने गड्ढा खोदने पर आपत्ति ली, लेकिन ठेकेदार ने उनकी एक न सुनी।
इस पर लोगों ने क्षेत्र के पूर्व पार्षद रत्नेश बागड़ी को मौके पर बुला लिया। उन्होंने राजबाड़ा पर पहुंचते ही महालक्ष्मी मंदिर के सामने खोदे गड्ढे का लोगों के साथ विरोध किया और ठेकेदार से काम बंद करने का कहा। इस पर ठेकेदार ने स्मार्ट सिटी कंपनी के अफसरों से बात करने बोला, क्योंकि उनके आदेश पर ही काम हो रहा था। पूर्व पार्षद बागड़ी ने रात में ही स्मार्ट सिटी कंपनी के सहायक यंत्री आकाश जैन को मोबाइल फोन लगाया और मंदिर के सामने गड्ढा खोदने पर विरोध दर्ज करवाया। साथ ही कहा कि आज से नवरात्र शुरू हो रहे है। मंदिर में दर्शन करने के लिए भक्त नंगे पैर आते है। बड़ा भारी गड्ढा खोदने से भक्तों को काफी दिक्कत होगी। इसके साथ ही किसी के गिरने से अगर कोई घटना दुर्घटना हो गई तो स्मार्ट सिटी कंपनी इसकी जिम्मेदार लेगी क्या?
तत्काल काम बंद किया
ड्रेनेज लाइन का पाइप जोडऩे के लिए की जा रही खुदाई का विरोध होने पर सहायक यंत्री जैन ने अपने बड़े अफसरों से बात की और फिर तत्काल काम बंद कर दिया। इसके साथ ही गड्ढे को भर दिया गया और आज रोड को ठीक करने का काम होगा। सहायक यंत्री जैन के अनुसार महालक्ष्मी मंदिर के सामने ड्रेनेज के पाइप जोडऩे का काम अब नवरात्र के बाद होगा। इस काम को शुरू कर दो से तीन दिन में खत्म किया जाएगा ताकि दीपावली त्योहार पर दिक्कत नहीं हो।
इंदौर
राजबाड़ा पर महालक्ष्मी मंदिर के सामने आधी रात को खोदा गड्ढा, विरोध के बाद काम बंद
- 16 Oct 2023