Highlights

इंदौर

राजबाड़ा व्यवसायियों की मुश्किलें बढ़ीं

  • 22 Oct 2021

400 छोटे दुकानदार फिर सड़कों पर, बैरिकेड्स से 15 से ज्यादा बाजार का व्यवसाय प्रभावित
इंदौर। दीपोत्सव के पहले एक बार फिर राजबाड़ा में करीब 400 छोटे दुकानदारों ने कारोबार जमा लिया है। इसके चलते फिर पहले जैसी स्थिति हो गई है। आवाजाही ज्यादा होने से पुलिस ने इमामबाड़ा (वन वे) पर बैरिकेड्स लगा दिए हैं। ग्राहक 15 से ज्यादा मुख्य मार्गों पर आसानी से नहीं पहुंच पा रहे हैं। इसके चलते बड़े दुकानदारों का व्यापार प्रभावित होने लगा है। गुरुवार को उन्होंने इस बाबत निगम कमिश्नर प्रतिभा पाल को ज्ञापन देकर तत्काल व्यवस्था बनाने की मांग की है।
दरअसल, इस मामले में व्यापारियों के एकजुट होने तथा टैक्स नहीं भरने के चेतावनी के बाद प्रशासन हरकत में आया था। इसके बाद पिछले माह नगर निगम ने सड़कों पर कब्जा कर व्यापार करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की। इसमें अतिक्रमण करने वाले बड़े व्यापारियों को भी नहीं बख्शा गया। इसके साथ ही नगर निगम की रिमूवल वहां डेढ़ माह से रोज तैनात है। इसके चलते सड़कें खुली हैं तथा लोग राजबाड़ा से पिपली बाजार, सराफा, बर्तन बाजार, एमटी क्लॉथ मार्केट, सीतलामाता बाजार सहित सभी बाजारों में आसानी से जा रहे थे। इसके साथ ही व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस की मॉनिटरिंग चल रही थी। इस बीच बुधवार से फिर राजबाड़ा की आसपास की सड़कों पर फिर छोटे दुकानदारों ने कारोबार शुरू कर दिया। वैसे इन छोटे दुकानदारों का कहना है कि नगर निगम ने हमें जल्द हॉकर्स जोन उपलब्ध कराने का वादा किया लेकिन नहीं किया।
निगम आयुक्त को बताई परेशानी
गुरुवार को 15 से ज्यादा व्यापारिक एसोसिएशन के पदाधिकारी व व्यापारी इसे लेकर निगम कमिश्नर प्रतिभा पाल से मिलने पहुंचे। व्यापारियों का कहना है कि पिछले साल कोरोना काल के कारण दीपोत्सव पर धंधा नहीं हो सका जबकि यहां दीपावली पर हर साल करोड़ों का कारोबार होता है। अब दीपावली को 15 दिन भी नहीं बचे हैं और राजबाड़ा के आसपास ही छोटे कारोबारियों के आ जाने से तथा बैरिकेड्स लगा दिए जाने से लोग अन्य बाजारों में आसानी से नहीं पहुंच पा रहे हैं। इससे उनका व्यापार प्रभावित हो रहा है। इधर, निगम कमिश्नर प्रतिभा पाल की स्मार्ट सिटी के मामले में मीटिंग होने से उनकी व्यापारियों से ज्यादा बात नहीं हो सकी। व्याापारियों ने उन्हें ज्ञापन देकर जल्द समस्या हल करने की मांग की है ताकि व्यापार प्रभावित न हो।