इंदौर। सहायक जिला लोक अभियोजक अधिकारी (एडीपीओ) परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों के साक्षात्कार को लेकर इंतजार अब खत्म हो गया है। गुरुवार को मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपी पीएससी) ने एडीपीओ के साक्षात्कार की तारीख तय कर दी। यह प्रक्रिया 4 मार्च से 4 अप्रैल के बीच रखी गई है। साक्षात्कार में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थी आवेदन पत्र 20 फरवरी से डाउनलोड कर सकेंगे। अधिकारियों के मुताबिक, साक्षात्कार प्रक्रिया को लेकर आयोग ने आदेश पोर्टल पर जारी कर दिया है।
सालभर पहले आया परिणाम
2015 के बाद प्रदेश में एडीपीओ को लेकर नियुक्तियां नहीं हुई। 2021 में एडीपीओ की परीक्षा के लिए विज्ञापन जारी हुआ। 22 दिसंबर 2022 को आयोग ने परीक्षा करवाई। 4 जनवरी 2023 को परिणाम घोषित किया। इससे ओबीसी आरक्षण के चलते रिजल्ट को 87 और 13 प्रतिशत अनुपात पर बनाया है। 256 पदों के लिए 900 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। ये सारे साक्षात्कार प्रक्रिया का सालभर से इंतजार कर रहे थे। इसके लिए कई बार अभ्यर्थियों ने आयोग कार्यालय पर प्रदर्शन भी किया। साक्षात्कार प्रक्रिया महीनेभर में खत्म की जाएगी।
नए सिलेबस से करवाई परीक्षा
अभ्यर्थियों का कहना है कि एडीपीओ परीक्षा नए पाठ्यक्रम के आधार पर हुई। पहली बार एडीपीओ परीक्षा में सामान्य अध्ययन को भी सम्मिलित किया गया था। नए सिलेबस को लेकर भी कुछ अभ्यर्थियों ने आपत्ति दर्ज करवाई थी। इस मामले को लेकर याचिका भी दायर की गईं है, मगर आयोग ने इस बारे में अपना पक्ष रखा।
रखना होंगे सभी दस्तावेज
लंबे समय बाद एडीपीओ पद पर भर्ती हो रही है। इसके लिए आयोग ने अभ्यर्थियों को साक्षात्कार प्रक्रिया में शामिल होने को लेकर कुछ दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं। आयोग ने अभ्यर्थियों के लिए आवेदन पत्र 20 फरवरी से डाउनलोड करने की सुविधा रखी है। साथ ही अभ्यर्थियों को सभी दस्तावेज लेकर प्रक्रिया में उपस्थित रहने को कहा है। अधिकारियों के मुताबिक, साक्षात्कार में आने वाले अभ्यर्थियों को शैक्षणिक योग्यता से संबंधित सभी अंकसूची-डिग्री, जाति-आय प्रमाण पत्र, मूल निवासी पत्र सहित अन्य दस्तावेजों को साथ रखने पर जोर दिया है। अधिकारी रवींद्र पंचभाई ने कहा कि साक्षात्कार प्रक्रिया में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को घंटेभर पहले आयोग कार्यालय में पहुंचना होगा।
मुख्य परीक्षा चार महीने आगे बढ़ाई
राज्य वन सेवा मुख्य परीक्षा-2023 को लेकर आयोग ने परीक्षा की तारीख में फेलबदल कर दिया है। पहले 25 फरवरी को परीक्षा रखी गई थी, जो चार महीने आगे बढ़ा दी। अब 30 जून को परीक्षा करवाई जाएगी। आयोग ने परीक्षा कार्यक्रम में संशोधन को लेकर आदेश जारी कर दिया है।
इंदौर
रिजल्ट आने के सालभर बाद एडीपीओ के साक्षात्कार, 4 मार्च से शुरू होगी प्रक्रिया
- 02 Feb 2024