जयपुर. मुगल काल में स्वर्ण अक्षरों से लिखी गई बेशकीमती कुरान को खरीदने के बहाने लूटने वाली गैंग के एक सरगना को गुरूवार को शहर की माणकचौक थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बदमाशों ने कुरान को लूटने की वारदात भीलवाड़ा में की थी। इसके बाद इस गैंग ने बांग्लादेश के किसी धनी व्यक्ति से कुरान का सौदा 16 करोड़ रूपए में कर लिया था। लेकिन सौदा पूरा होने से पहले ही पुलिस ने वहां गैंग के एक साथी को गिरफ्तार कर लिया था।
डीसीपी (नार्थ) डॉ. राजीव पचार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी जमवारामगढ़ के राहोरी गांव निवासी बनवारी मीणा है। इसके कब्जे से लूटी गई 1014 पेज की कुरान बरामद कर ली। आरोपी बनवारी, जयपुर ग्रामीण के चंदवाजी थाना, भीलवाड़ा जिले के सुभाष नगर इलाकों में डकैती, चोरी व धोखाधड़ी के आपराधिक मुकदमों में वांटेड चल रहा था। इससे पहले इस गैंग के तीन बदमाश पुलिस गिरफ्त में आ चुके है।
एडिशनल डीसीपी सुमित गुप्ता के मुताबिक माणकचौक थाना पुलिस ने कुछ दिन पहले 4.77 करोड़ रुपए के नकली नोटों के साथ बनवारी मीणा की गैंग के एक सदस्य जमवारामगढ़ निवासी खेमा उर्फ खेमचंद को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में बताया कि उनकी गैंग ने भीलवाड़ा से बेशकीमती कुरान भी लूटी है। इसके बाद थानाप्रभारी जितेंद्र सिंह राठौड़ के नेतृत्व में जिला स्पेशल टीम के एएसआई हरिओम सिंह ने सरगना बनवारी मीणा की तलाश शुरु की।
गुरूवार शाम को एएसआई हरिओम सिंह को बड़ी चौपड़ पर बाईजी के खंदे के पास एक व्यक्ति द्वारा एंटिक कुरान बेचने की फिराक में घुमने की सूचना मिली। तब थानाप्रभारी जितेंद्र सिंह सादावर्दी में टीम लेकर मौके पर पहुंचे। वहां मुखबिर के ईशारे पर बनवारी की पहचान कर पुलिस ने उसे पकड़ लिया। उसके कब्जे से लूटी गई एंटीक कुरान भी बरामद कर ली।
जयपुर
राजस्थान / बेशकीमती कुरान को लूटकर किया था 16 करोड़ में सौदा, सरगना गिरफ्तार
- 30 Jan 2020