जयपुर। राजस्थान के झुंझुनू में दो संतों की हत्या से सनसनी फैल गई है। रविवार को कुछ हमलावरों ने दोनों को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया और शव खेत में फेंककर फरार हो गए। पुलिस हत्यारों की पहचान और उनकी तलाश में जुटी है।
डीएसपी नूपाराम भाकड़ ने कहा, 'घटना तब सामने आई जब झुंझुनू के पछेरी कलां गाव में रविवार सुबह तो अज्ञात लाशें मिलीं। बाद में उनकी पहचान दो संतों गिरी महाराज (45) और उनके साथी गौतम सिंह (42) के रूप में हुई। जो हरियाणा के भिवानी से झुंझुनू के भोडां आश्रम में आए थे।'
पुलिस के मुताबिक गिरि महाराज का शनिवार रात कुछ लोगों से झगड़ा हुआ था। डीसीपी ने कहा, 'इस बीच गौतम भी मौके पर पहुंचा और देखा कि हमलावर उन्हें क्रूरता से पीट रहे हैं।' हमले में दोनों संतों की मौत हो गई।
घटना के बाद आरोपी शवों को कार में डालकर दूर ले गए और पछेरी कलां के खेतों में फेंक दिया। भाकड़ ने कहा, 'अभी यह पता लगाया जा रहा है कि घटना में कितने लोग शामिल थे। हमने कुछ लोगों की और कार की पहचान की है। वे संभवत: घटना के बाद हरियाणा चले गए। हम उनकी तलाश कर रहे हैं। हमें आशंका है कि वे भिवानी स्थित आश्रम के सदस्य थे, जिनके साथ पीड़ित काम करते थे।'
पुलिस ने बताया कि हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। डीएसपी ने कहा कि आरोपियों की तलाश चल रही है। गिरफ्तारी के बाद ही हत्या की वजह सामने आ सकती है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।
साभार लाइव हिन्दुस्तान
जयपुर
राजस्थान के झुंझुनू में दो संतों की हत्या
- 03 Jun 2024