Highlights

राज्य

राजस्थान की महिला से 55 लाख रुपए की ठगी

  • 24 Jun 2024

पंडित धीरेंद्र शास्त्री के भाई पर फर्जी रजिस्ट्री कराने का आरोप, एसपी से शिकायत
छतरपुर। राजस्थान के जालौन की रहने वाली महिला रविवार दोपहर 3 बजे एसपी कार्यालय एक आवेदन लेकर एसपी कार्यालय पहुंची। जहां उसने एसपी अगम जैन से फर्जी जमीन की रजिस्ट्री के नाम पर 55 लाख रुपए हड़पने के आरोप में बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री के चचेरे भाई दीपेन्द्र गर्ग व उनके साथियों पर कार्रवाई की मांग की है।
दरअसल, पीडि़त दाउमी देवी पिता कमल दास ग्राम राउता थाना बागोड़ा जिला जालौन राजस्थान की रहनी वाली है। पिछले साल जुलाई में बागेश्वर धाम में दर्शन करने के लिए आई थी। यहां वह कुछ दिनों के लिए रूकी थी। इसी दौरान वह आसपास के लोगों से जमीन खरीदने के लिए रेट के बारे में जानकारी ली थी।
इसी समय बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री के चचेरे भाई दीपेन्द्र गर्ग दीपेंद्र गर्ग व उसका मुनीम नरेंद शर्मा ऋषि चौरसिया, गौरीशंकर चौरसिया निवासी वार्ड नं-33 सटई रोड छतरपुर से मुलाकात हुई। जिसके बाद दीपेंद्र गर्ग ने पीडि़ता को 1500 वर्ग फिट का प्लाट दिखाया था। जिसकी कीमत 45 लाख रुपए थी। आरोप है कि दीपेन्द्र गर्ग और उनके साथियों फर्जी जमीन की रजिस्ट्री कराकर 55 लाख रुपए हड़प लिए हैं। जिसकी लिखित शिकायत महिला ने पुलिस अधीक्षक अगम जैन से की है।
इधर, बमीठा थाना प्रभारी पुष्पक शर्मा ने बताया कि इस मामले में शिकायती आवेदन आज ( 23 जून) को आया है। मैंने दोनों पक्षों को थाने में बुलाया है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।