इंदौर। राजस्थान के अजमेर में रहने वाली युवती को शहर में लाकर उससे दुष्कर्म करने वाले आरोपी को राजस्थान पुलिस ने छापा मारकर गिरफ्तार कर लिया। युवती ने अजमेर के आदर्शनगर पुलिस थाने में आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया था।
पुलिस ने बताया कि आदर्श नगर थाने में युवती की गुमशुदगी दर्ज हुई थी। इसके बाद युवती को दस्तयाब किया गया। युवती ने पूछताछ में बताया कि इंदौर निवासी इरफान उसे थाना क्षेत्र से शादी का झांसा देकर बस में बैठा कर इंदोर ले गया। वहां उसने उसके साथ दुष्कर्म किया और बाद में बस में बैठा कर वापस अजमेर छोड़ दिया। मामले में पुलिस ने युवती की शिकायत पर बलात्कार सहित एससी-एसटी में मुकदमा दर्ज किया। इसके बाद पुलिस ने इंदौर निवासी इरफान को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है।
इंदौर
राजस्थान की युवती को इंदौर लाकर लूटी अस्मत, आरोपी को गिरफ्तार कर अजमेर ले गई पुलिस
- 24 Dec 2021